जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. दरअसल, पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कार्यरत था. इसी कैंटीन से पूरे कॉलेज में खाद्य सामग्री सप्लाई किया जाता है.
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कार्यरत व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव मरीज आने के बाद अस्पताल की पूरी फैकल्टी में चिंता का माहौल बन गया है.
दरअसल, यह पॉजिटिव मरीज SMS मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कार्यरत था. इसी कैंटीन से पूरे कॉलेज में खाद्य सामग्री की सप्लाई की जाती थी. ऐसे में कैंटीन से पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद आनन-फानन में कैंटीन और स्टोर रूम को सील कर दिया गया है. साथ ही कैंटीन से पिछले कुछ दिनों से खाद्य सामग्री मंगाने वाले सभी चिकित्सकों को अलर्ट भी किया गया है.
यह भी पढ़ें. बीकानेर: PBM अस्पताल द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में लीपा-पोती करते नजर आए चिकित्सा मंत्री
वहीं मेडिकल कॉलेज से सूचना यह भी मिली है कि कुछ चिकित्सकों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इसके अलावा कॉलेज की कैंटीन में जितनी भी खाद्य सामग्री थी, उसे नष्ट करवा दिया गया है.