अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि के फलस्वरूप शुद्धि-पत्र संख्या 21/2024-25 जारी किया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर डिटेल्स देख सकते हैं.
बढ़ाए गए 363 पद : आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से इस परीक्षा के कुल 733 पदों (राज्य सेवाएं 346 और अधीनस्थ सेवाएं 387 पद) के लिए 2 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस संबंध में कार्मिक विभाग से प्राप्त कुल 1096 पदों (राज्य सेवाएं 428 और अधीनस्थ सेवाएं 668 पद) के नए कैटेगरी के अनुसार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी किया गया है. बता दें कि आरएएस भर्ती प्री परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी को हुआ था. परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, यानी 55.65 फीसदी ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
इसे भी पढे़ं. सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा-2023 : इकोनॉमिक्स में साक्षात्कार के लिए 524 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित
मूल्यांकन प्रकिया पूर्ण होने पर परिणाम जारी करेगा आयोग : आरएएस प्री परीक्षा के संपन्न होने के बाद ही आयोग ने उत्तर कुंजी भी जारी की थी और अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी. आपत्तियों के निपटारे के साथ साथ आयोग अब उत्तर पत्रक के मूल्यांकन में जुटा है. मूल्यांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आयोग परिणाम जारी करेगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र होंगे.