पुणे: महाराष्ट्र के पुणें के हडपसर इलाके में एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने 3BHK फ्लैट में एक-दो नहीं बल्कि 350 से ज्यादा बिल्लियां पाल रखी हैं. ये बिल्लियां अब सोसाइटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं. लोगों इस संबंध में नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई.
सोसायटी के निवासियों ने बताया कि उन्होंने सोसायटी में कुछ बिल्लियों की गतिविधि देखी. बाद में उन्हें पता चला कि सोसायटी की चौथी मंजिल पर रहने वाली एक महिला को बिल्लियां पालने का शौक है. उसने फ्लैट में कुछ बिल्लियां पाल रखी है. यह मामला पिछले 5 सालों से चल रहा है.
शुरुआत में महिला के पास थोड़ी संख्या में बिल्लियां थी लेकिन बाद में इसकी संख्या बढ़ गई जिससे पड़ोसियों को परेशानियां होने लगी. लोगों ने बिल्लियों की संख्या को लेकर आपत्ति जताई लेकिन महिला नहीं मानी. बाद में सोसायटी की ओर से इस संबंध में पुलिस और नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई.
लोगों को पता चला कि महिला के फ्लैट में 350 से ज्यादा बिल्लियां हैं और ये बिल्लियां सोसायटी और उसके आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलाती है. इससे भयंकर दुर्गंध फैल रही है. सोसायटी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि सुबह, दोपहर और शाम को इन बिल्लियों की बहुत तेज आवाज आती है जिससे बच्चे डर जाते हैं. यहां डर का माहौल बन गया है. इस संबंध में कल स्वास्थ्य अधिकारी इस महिला के घर का निरीक्षण करने आए थे, उस समय स्वास्थ्य अधिकारी को चक्कर आ गया था.
उन्होंने इस महिला को नोटिस दिया है और अगर 48 घंटे के अंदर वह इन बिल्लियों को नहीं हटाती है तो प्रशासन कार्रवाई करते हुए इन बिल्लियों को हटा देगा. पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश जगदाले ने भी यहां आकर निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि महिला ने बिल्लियां पाल रखी हैं, हमने उन्हें नोटिस दिया है. इस संबंध में हम नगर निगम से पत्राचार करेंगे, उन्होंने इस समय कहा कि इन बिल्लियों को जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा.