ETV Bharat / city

चुनावी हलचल के बीच जयपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल के साथ एक दिन, देखें खास रिपोर्ट - congress

राजस्थान में अब दूसरे चरण की 12 सीटों पर प्रचार पूरे शबाब पर है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की सीट पर भी पूरे देश की नजरें टीकी हुई हैं. इस सीट पर जहां भाजपा ने पिछली बार रिकॉर्ड मतों से जीते रामचरण बोहरा को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत ने खंडेलवाल के साथ एक दिन बिताया और उनकी दिनचर्या जानने की कोशिश की.

एक दिन ज्योति खंडेलवाल के साथ
author img

By

Published : May 3, 2019, 4:02 PM IST

जयपुर लोकसभा में कुल 2127021 वोटर हैं. इनमें से 1118293 पुरुष मतदाता हैं तो 1007401 महिला वोटर हैं. खास बात यह है कि जयपुर लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा वोटर वाली लोकसभा में नंबर दो पर है. पहले नंबर पर नागौर लोकसभा है, उसके बाद जयपुर लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदाता हैं.जयपुर को छोटी काशी भी कहा जाता है ऐसे में यहां के लोग मंदिरों की मान्यता भी बहुत रखते हैं. ज्योति खंडेलवाल भी इससे अलग नहीं हैं. ज्योति खंडेलवाल का दिन सुबह 5:00 बजे ही शुरू हो जाता है और सुबह 5:00 बजे ही वह जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी की मंगला आरती में पहुंचती है. वहां भी ज्योति खंडेलवाल आम लोगों के बीच में एक आम महिला की तरह पूजा करती है. मंगला आरती लेने के बाद ज्योति खंडेलवाल सीधे ताड़केश्वर महादेव मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के बाद अपने प्रचार की शुरुआत करती हैं.

एक दिन ज्योति खंडेलवाल के साथ


पूजा अर्चना के बाद शुरु होता है प्रचार का सिलसिला ज्योति खंडेलवाल अपने दो वाहनों के साथ अपने घर से जयपुर शहर की अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार के लिए निकलती हैं. इस दौरान उन्होंने विद्याधर नगर विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चुनाव प्रचार किया. दोपहर 3:00 बजे सेवासदन पहुंची और वहां मौजूद गुर्जर समाज के वोटरों के साथ मुलाकात की. गर्मी भरे दिन के बाद शाम में ज्योति खंडेलवाल ने बगराणा पहुंचकर आर्दश नगर विधायक रफीक खान के साथ चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार का मामला हो या फिर विपक्ष पर निशाना साधने का, ज्योति का एग्रेसन चुनाव मैदान में साफ दिखाई देता है. वह प्रचार के दौरान लोगों से जोश के साथ मिली है. दिन भर की जद्दोजहद और चुनाव प्रचार की थकान के बावजूद भी ज्योति खंडेलवाल काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि जनता इनके इस अंदाज की कायल है.

जयपुर लोकसभा में कुल 2127021 वोटर हैं. इनमें से 1118293 पुरुष मतदाता हैं तो 1007401 महिला वोटर हैं. खास बात यह है कि जयपुर लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा वोटर वाली लोकसभा में नंबर दो पर है. पहले नंबर पर नागौर लोकसभा है, उसके बाद जयपुर लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदाता हैं.जयपुर को छोटी काशी भी कहा जाता है ऐसे में यहां के लोग मंदिरों की मान्यता भी बहुत रखते हैं. ज्योति खंडेलवाल भी इससे अलग नहीं हैं. ज्योति खंडेलवाल का दिन सुबह 5:00 बजे ही शुरू हो जाता है और सुबह 5:00 बजे ही वह जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी की मंगला आरती में पहुंचती है. वहां भी ज्योति खंडेलवाल आम लोगों के बीच में एक आम महिला की तरह पूजा करती है. मंगला आरती लेने के बाद ज्योति खंडेलवाल सीधे ताड़केश्वर महादेव मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के बाद अपने प्रचार की शुरुआत करती हैं.

एक दिन ज्योति खंडेलवाल के साथ


पूजा अर्चना के बाद शुरु होता है प्रचार का सिलसिला ज्योति खंडेलवाल अपने दो वाहनों के साथ अपने घर से जयपुर शहर की अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार के लिए निकलती हैं. इस दौरान उन्होंने विद्याधर नगर विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चुनाव प्रचार किया. दोपहर 3:00 बजे सेवासदन पहुंची और वहां मौजूद गुर्जर समाज के वोटरों के साथ मुलाकात की. गर्मी भरे दिन के बाद शाम में ज्योति खंडेलवाल ने बगराणा पहुंचकर आर्दश नगर विधायक रफीक खान के साथ चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार का मामला हो या फिर विपक्ष पर निशाना साधने का, ज्योति का एग्रेसन चुनाव मैदान में साफ दिखाई देता है. वह प्रचार के दौरान लोगों से जोश के साथ मिली है. दिन भर की जद्दोजहद और चुनाव प्रचार की थकान के बावजूद भी ज्योति खंडेलवाल काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि जनता इनके इस अंदाज की कायल है.

Intro:नोट - यह फीड जयपुर से लाइव व्यू से ज्योति वन डे नाम से इन जस्ट करवाई गई है कृपया वहां से प्राप्त कर लें

जयपुर की लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल बोली मोदी के सांसदों ने अगर कुछ काम किया होता तोहि तो प्रधानमंत्री अपने सांसदों का नाम लेते जब मोदी को पता चला कि सांसदों ने कोई काम नहीं किया तो वह कह गए कि चुनाव में लड़ रहा हूं सांसद प्रत्याशी नहीं तो जयपुर में किसी भी बच्ची को पढ़ाई से नहीं रहने दूंगी वंचित


Body:
राजस्थान में अब दूसरे चरण की 12 सीटों पर प्रचार पूरे शबाब पर है ऐसे में राजधानी भले ही किसी भी प्रदेश की हो वह हमेशा महत्वपूर्ण होती है ऐसे ही राजस्थान की राजधानी जयपुर की सीट पर भी पूरे देश की नजरें हैं इस सीट पर जहां भाजपा की ओर से पिछली बार रिकॉर्ड मतों से जीते रामचरण बौहरा को फिर से मैदान में उतारा गया है तो उन से मुकाबला करने के लिए फायर ब्रांड महिला चेहरे के तौर पर कांग्रेस की ओर से जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को पार्टी ने टिकट दिया है जहां एक और रामचरण बौहरा सीधे तौर पर मोदी लहर पर सवार हैं तो वहीं ज्योति खंडेलवाल जो जयपुर की पहली सीधे चुनाव में जीती हुई महापौर रह चुकी हैं उन पर कांग्रेस ने दांव खेला है ताकि भाजपा के गढ़ माने जाने वाली जयपुर सीट पर सेंध लगाई जा सके ऐसे में जयपुर की प्रत्याशी के साथ ईटीवी भारत ने एक बिताया और देखा कैसे ज्योति खंडेलवाल प्रचार कर रही हैं
एक नजर जयपुर गलोकसभा पर
जयपुर लोकसभा में कुल 2127021 वोट हैं इनमें से 1118293 पुरुष मतदाता है तो 1007401 महिला वोटर हैं खास बात यह है कि राजधानी जयपुर में प्रदेश की सबसे ज्यादा वोटर वाली लोकसभा में नंबर दो पर है पहले नंबर पर नागौर लोकसभा है उसके बाद जयपुर लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदाता है

जयपुर को छोटीकाशी भी कहा जाता है ऐसे में यहां के लोग मंदिरों की मान्यता भी बहुत रखते हैं ज्योति खंडेलवाल भी इससे अलग नहीं है ज्योति खंडेलवाल का दिन सुबह 5:00 बजे ही शुरू हो जाता है और सुबह 5:00 बजे ही वह जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी की मंगला आरती में पहुंचती है वहां भी ज्योति खंडेलवाल आम लोगों के बीच में एक आम महिला की तरह पूजा करती है मंगला आरती लेने के बाद ज्योति खंडेलवाल सीधे ताड़केश्वर महादेव मंदिर जाती है जहां वह पूजा करने के बाद ही अपने प्रचार की शुरुआत करती है
नोट- यहां पर ज्योति खंडेलवाल के घर से निकलते समय का वकथ्रू लगेगा
मंदिर से आकर ज्योति खंडेलवाल जयपुर में प्रचार के लिए निकलती है और जयपुर शहर की अलग-अलग विधानसभाओं में रोजाना वह प्रचार करती है मोती खंडेलवाल भी घर से दो वाहनों के साथ निकलती है ज्योति खंडेलवाल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्याधर नगर विधानसभा में प्रचार करती हैं उसके बाद दोपहर 3:00 बजे सेवासदन पहुंचती है जहां गुर्जर समाज के मोटरों के साथ वह मुलाकात करती हैं क्योंकि अब पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है ऐसे में बड़े नेता भी उनके लिए वोट मांग रहे हैं जिनमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों नेता शामिल है इसके साथ ही जयपुर शहर के तमाम विधायक और चुनाव लड़े नेता भी ज्योति खंडेलवाल के प्रचार में अलग-अलग जुटे हैं शाम को ज्योति खंडेलवाल बगराणा पहुंचती है जहां आदर्श नगर के विधायक रफीक खान अपने साथ लेकर उन्हें प्रचार करवाते हैं इसी तरीके से ज्योति खंडेलवाल अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार करती दिखाई देती हैं
नोट- यहां पर ज्योति खंडेलवाल का कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने का शार्ट लगेगा साथ ही वकथ्रू लगेगा ज्योति खंडेलवाल पीछे साथ दिखाई दे रही है
इस दौरान जयपुर लोकसभा की बात करें तो लोगों के मिले-जुले रिएक्शन है जहां एक और अपनी समस्याओं के बारे में भी खुलकर बोल रहे हैं कि उन्हें क्या क्या दिक्कत है तो वहीं कुछ लोग कांग्रेस को मतदान करने की बात भी कहते नजर आए हालांकि खुलकर कोई कुछ नहीं बता रहा है कि वह किसी मतदान करेगा और वोटर अपना वोट बचा कर रखता हुआ दिखाई दे रहा है

नोट- इसमें वॉक थ्रू जो लोगों के साथ किया गया है जो अपनी समस्याएं भी बता रहे हैं



अंत में ज्योति खंडेलवाल का का करीब 8मिनट का 121 है जिसमें वह तमाम जवाब देती नजर आ रही है
मोदी के सांसदों ने काम किया होता तो वह मंच से उनका नाम लेते काम ही नहीं करवाया तो मोदी अपने सांसद का नाम कैसे लें इसीलिए बोलते हैं की वोट मोदी को दो
जयपुर से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अब जनता मोदी और उनके सांसद के झूठे वादों और जुमलों से ऊब चुकी है ऐसे में अगर भाजपा जयपुर को अपना गड़ मानती है तो जनता उन्हें दिखा देगी यह काम नहीं करने के नतीजे क्या होते हैं
आज के हालात में व्यापारियों की कमर टूटी हुई है किसान परेशान है आत्महत्या कर रहा है मजदूर गरीब तकलीफ में ऐसे में सब बातें मिलकर किसी भाजपा के गढ़ को नहीं मान रहे हैं बल्कि वह ऐसा नेता चाहते हैं जो उनके सुख दुख में भागीदार बने वहीं जयपुर की सीट ब्राह्मणों की परंपरागत सीट होने की बात पर ज्योति ने कहा की इस सीट पर सभी जाति धर्म के लोग चुनाव लड़ चुके हैं जयपुर की जनता जाति धर्म की बात नहीं करती है यहां पर जयपुर धर्म जाति के नाम इतना एकजुट है सभी लोग एक-दूसरे के साथी हैं तीज त्यौहार और रोजी-रोटी के साथी हैं मेरा तो जयपुर के साथ बेटी और बहू दोनों का साथ है मुझे महापौर के चुनाव में भी सब जनता का पूरा आशीर्वाद मिला था अभी उस समय जब जयपुर में बोर्ड भाजपा का बना था लेकिन महापौर जयपुर की जनता ने मुझे बनाया था अब मैं जयपुर की बेटी और बहू बनकर चुनाव लड़ रही हूं जयपुर की जनता के वोट को बेटी होने के नाते अपने अधिकार के तौर पर मांग रही हूं और जयपुर के जनता के सुख दुख में काम आना वह मेरा फर्ज मानूंगी वहीं इन चुनावों में जवानों के नाम के इस्तेमाल पर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जवान हमारी सरहद पर हर बुरी स्थिति में रक्षा करते हैं और शहादत भी देते हैं कांग्रेस पार्टी जवानों के नाम पर कोई राजनीति नहीं करना चाहती है और जो राजनीति कर रहे हैं उसका जवाब उन्हें जनता से ही मिलेगा वहीं सबसे ज्यादा चर्चा का विषय अगर जयपुर में इस समय कुछ बन रहा है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को हुई जयपुर में जनसभा और इस जनसभा में किसी भी सांसद का नाम नहीं लेकर मोदी ने कहा कि आप कमल का बटन दबाइए और वोट सीधा मुझे जाएगा इस बात पर जवाब देते हुए ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि देश में लोकतंत्र है यहां पर राजा का चुनाव नहीं हो रहा है या फिर कोई हिटलर शाही नहीं है एक एमपी का काम केवल पीएम इलेक्ट करना नहीं होता है उसका काम अपने क्षेत्र की बातों समस्याओं को सदन में उठाना भी होता है लेकिन जयपुर के वर्तमान सांसद जयपुर की जनता की आवाज उठाने में पूरी तरीके से फेल हुए उन्होंने कोई मुद्दा उठाया ही नहीं कि जो जयपुर की जनता के हित हो यहां तक कि वह सांसद कोष का पैसा भी खर्च नहीं कर पाए स्मार्ट सिटी के नाम पर जयपुर को बर्बाद करके रख दिया आदर्श गांव के नाम पर जिस गांव को गोद लिया वह बगरू का गांव था जो सबसे बुरी हालत में यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी को खुद का नाम लेना पड़ रहा है उनके सारे सांसद फेल हो गए हैं अब फेल सांसदों का नाम मोदी कैसे लें
सांसद बनी तो जयपुर की कोई बच्ची पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगी

चाहे गरीबी हो या लड़की होने के कारण उसकी पढ़ाई का जिम्मा मेरा होगा
वहीं ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि अगर वह सांसद बनती है तो पहले भी कांग्रेस सरकार में जयपुर में विकास के काम हुए हैं आगे भी वह जयपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास के काम करवाएंगे वहीं उन्होंने रामगढ़ बांध जैसे जल स्रोतों को फिर से सही करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह संसद में पहुंची तो महिलाओं की बात बढ़-चढ़कर उठाएगी इसके साथ ही उन्होंने एक खास बात और कही कि अगर वह सांसद बनती है तो जयपुर की कोई भी बच्ची चाहे वह गरीबी के कारण से या फिर महिला होने के कारण से पढ़ाई में वंचित रह रही हो उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी वह खुद उठाएंगे जयपुर में कोई भी बच्चे पढ़ाई के बिना नहीं रहेगी
ज्योति खंडेलवाल 121


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.