जयपुर. प्रदेश का आरटीओ कार्यालय जनता से जुड़ा हुआ डिपार्टमेंट है और यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में आमजन पहुंचते हैं. इस समय आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत आमजन को बिल्कुल भी राहत प्रदान नहीं हो रही है. जहां गुरुवार को करीब 7 घंटे तक झालाना आरटीओ कार्यालय का सरवर बंद रहा और उससे किसी भी तरह का कामकाज नहीं हो पाया है.
जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर अधिकारी आमजन को राहत देने की बजाय उन्हें परेशानियों में डालने में लगे हुए हैं. बता दें कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी झालाना आरटीओ कार्यालय का सर्वर सुबह से ही बंद पड़ा हुआ है. सर्रवर के बंद होने से वाहनों की रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का काम अटका हुआ है. साथ ही लोग दिनभर सरवर के इंतजार में काम अटका हुआ है और लोग दिनभर सरवर के सही होने का इंतजार भी कर रहे हैं.
वहीं, अधिकारियों की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों से इस संबंध में जानना चाहा तो किसी भी अधिकारी की ओर से इस संबंध में बात नहीं की गई. साथ ही अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से बताया कि सर्वर मुख्यालय से कनेक्ट होता है जिसमें तकनीकी रूप से खराबी आ रही है. उसकी वजह से कामकाज नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- लंगड़ी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी
बता दें कि शुक्रवार को सरवर बंद होने की वजह से लाइसेंस हॉल के गेट को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद टैक्स जमा होने वाली विंडो को भी झालाना आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत बंद कर दिया गया है. जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
लाइसेंस आवेदकों को मिलेगी दूसरी तारीख...
जयपुर आरटीओ के एक अधिकारी ने बताया कि सरवर बंद होने की वजह से लाइसेंस नहीं बन पाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लाइसेंस का काम अटक गया है उन्हें दूसरी तारीख दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को मोबाइल पर इसकी सूचना मैसेज के माध्यम से भेज दी जाएगी. ऐसे में आमजन उस तारीख पर आकर अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे.