ETV Bharat / city

गैर अनुमोदित कॉलोनियों में कैंप लगाकर बांटे जाएंगे पट्टे, नई कोविड गाइडलाइन जारी होने का इंतजार - Rajasthan hindi news

जेडीए अब गैर अनुमोदित कॉलोनियों के लिए कैंप लगाकर पट्टे बांटेगा (JDA will now distribute lease). नई कोविड गाइडलाइंस आने के बाद सुओमोटो 90ए कार्रवाई कर ये कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंप में ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटी प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए राशि जमा करवा सकेंगे और 3 दिन में पट्टा और कब्जा ले सकेंगे.

JDA will now distribute lease, Camp for lease distribution in Jaipur
प्रशासन शहरों के संग अभियान
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 8:34 PM IST

जयपुर. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते दिनों प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लगाए जाने वाले शिविरों को स्थगित कर दिया है. हालांकि अभी अभियान के तहत मिले पेंडिंग प्रकरणों और ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा किया जा रहा है. इस बीच जेडीए ने अब उन गैर अनुमोदित कॉलोनियों के लिए कैंप लगाने का फैसला लिया है, जहां बसावट हो चुकी है.

जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार गैर अनुमोदित कॉलोनियों में सुओमोटो 90ए की अग्रिम कार्यवाही और विकास समिति से चर्चा कर सर्वे कार्य पूरा कर कैम्प लगाये जाएंगे (Camp for lease distribution in Jaipur). इसके लिए कोविड-19 से संबधित नई गाइडलाईन का इंतजार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. पेपरलेस हुआ राजस्थान भाजपा : 'कमल संकल्प' Mobile App पर एक क्लिक में मिलेगा 11 लाख कार्यकर्ताओं का पूरा डेटा...

जेडीसी ने बताया कि कैम्प से पहले की सभी कार्यवाही सुओमोटो 90ए प्रकरणों की तैयारी के अन्तर्गत विज्ञप्ति जारी करने, सर्वे कार्य, नामांतरण कार्य, ले-आऊट प्लान स्वीकृत किये जाने के कार्य को पूरा किये जाने और कार्य को गति देने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही जेडीसी ने स्पष्ट किया कि जेडीए की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए राशि जमा करवाते हैं तो उन्हें तीन दिवस में पट्टा और कब्जा दिया जायेगा. बता दें कि जिन योजनाओं के नक्शे अनुमोदित हो चुके हैं, उनमें नियमन कार्यवाही निरन्तर जारी रखते हुए नियमित रूप से पट्टे जारी किये जा रहे हैं.

जयपुर. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते दिनों प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर लगाए जाने वाले शिविरों को स्थगित कर दिया है. हालांकि अभी अभियान के तहत मिले पेंडिंग प्रकरणों और ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा किया जा रहा है. इस बीच जेडीए ने अब उन गैर अनुमोदित कॉलोनियों के लिए कैंप लगाने का फैसला लिया है, जहां बसावट हो चुकी है.

जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार गैर अनुमोदित कॉलोनियों में सुओमोटो 90ए की अग्रिम कार्यवाही और विकास समिति से चर्चा कर सर्वे कार्य पूरा कर कैम्प लगाये जाएंगे (Camp for lease distribution in Jaipur). इसके लिए कोविड-19 से संबधित नई गाइडलाईन का इंतजार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. पेपरलेस हुआ राजस्थान भाजपा : 'कमल संकल्प' Mobile App पर एक क्लिक में मिलेगा 11 लाख कार्यकर्ताओं का पूरा डेटा...

जेडीसी ने बताया कि कैम्प से पहले की सभी कार्यवाही सुओमोटो 90ए प्रकरणों की तैयारी के अन्तर्गत विज्ञप्ति जारी करने, सर्वे कार्य, नामांतरण कार्य, ले-आऊट प्लान स्वीकृत किये जाने के कार्य को पूरा किये जाने और कार्य को गति देने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही जेडीसी ने स्पष्ट किया कि जेडीए की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए राशि जमा करवाते हैं तो उन्हें तीन दिवस में पट्टा और कब्जा दिया जायेगा. बता दें कि जिन योजनाओं के नक्शे अनुमोदित हो चुके हैं, उनमें नियमन कार्यवाही निरन्तर जारी रखते हुए नियमित रूप से पट्टे जारी किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.