ETV Bharat / city

JDA दस्ते ने चार स्थानों से हटाए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण, नगर निगम ने भी की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

अवैध निर्माणों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पटेल नगर रोड़, महारानी गार्डन, करणी एन्कलेव और निवारू रोड़ झोटवाड़ा में स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाए.

jaipur news  jda news  jaipur nagar nigam  controller enforcement raghuveer saini  jaipur development authority chief  Illegal constructions and illegal encroachments  etv bharat news
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:31 AM IST

जयपुर. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन- 08 में पटेल नगर सड़क सीमा पर करीब 17 स्थानों पर झोपड़ी, गुमटी, पशुओं के बाड़े, लॉन बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया. जोन-6 में निवारू रोड झोटवाड़ा में लक्ष्मी नगर-दक्षिण कॉलोनी में जेडीए की ओर से बनाये गये वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर स्थानीय निवासियों द्वारा पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे भी ध्वस्त किया गया.

उन्होंने बताया कि जोन पीआरएन-साउथ में महारानी गार्डन रोड पर डिवाइडर के मध्य लोहे और लकड़ी के करीब 30 साइन बोर्ड और करणी एन्कलेव में सड़क सीमा में अस्थायी अतिक्रमण कर थड़ी ठेले, तिरपाल, टीनशेड और तारबन्दी कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी से हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 49 थाना इलाकों के 209 चिन्हित स्थानों पर Partial Curfew लागू

नगर निगम की सतर्कता शाखा ने भी जयपुर शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सरकारी भूमि पर किए गए स्थाई और अस्थाई निर्माणों को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया है. नियम विरुद्ध निर्माण करने और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से रेस्टोरेंट और ढाबा चलाने पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 15 हजार केरिंग चार्ज भी वसूला गया है. नगर निगम की सतर्कता शाखा के पुलिस निरीक्षक राकेश यादव नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

न्यायालय के आदेश की पालना में पुलिस निरीक्षक नगर निगम सतर्कता राकेश यादव के निर्देशन में सतर्कता शाखा ने मानसरोवर जोन में अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 4 कैंटर सामान जब्त किया गया है. साथ ही 22600 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.

जयपुर. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन- 08 में पटेल नगर सड़क सीमा पर करीब 17 स्थानों पर झोपड़ी, गुमटी, पशुओं के बाड़े, लॉन बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया. जोन-6 में निवारू रोड झोटवाड़ा में लक्ष्मी नगर-दक्षिण कॉलोनी में जेडीए की ओर से बनाये गये वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर स्थानीय निवासियों द्वारा पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे भी ध्वस्त किया गया.

उन्होंने बताया कि जोन पीआरएन-साउथ में महारानी गार्डन रोड पर डिवाइडर के मध्य लोहे और लकड़ी के करीब 30 साइन बोर्ड और करणी एन्कलेव में सड़क सीमा में अस्थायी अतिक्रमण कर थड़ी ठेले, तिरपाल, टीनशेड और तारबन्दी कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी से हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 49 थाना इलाकों के 209 चिन्हित स्थानों पर Partial Curfew लागू

नगर निगम की सतर्कता शाखा ने भी जयपुर शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सरकारी भूमि पर किए गए स्थाई और अस्थाई निर्माणों को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया है. नियम विरुद्ध निर्माण करने और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से रेस्टोरेंट और ढाबा चलाने पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 15 हजार केरिंग चार्ज भी वसूला गया है. नगर निगम की सतर्कता शाखा के पुलिस निरीक्षक राकेश यादव नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

न्यायालय के आदेश की पालना में पुलिस निरीक्षक नगर निगम सतर्कता राकेश यादव के निर्देशन में सतर्कता शाखा ने मानसरोवर जोन में अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 4 कैंटर सामान जब्त किया गया है. साथ ही 22600 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.