ETV Bharat / city

जेडीए ने दो लाख मास्क बनाने का कार्यादेश किया जारी, मास्क वितरण के लिए गठित की 6 टीमें

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 4:59 AM IST

राज्य सरकार के कोरोना वायरस के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण ने दो लाख मास्क बनाने का कार्यादेश दिया है. इसके साथ ही अधिशासी अभियंताओं की छह टीमें बनाई है, जो क्षेत्र में मास्क वितरित करेगी.

jaipur news, JDA issued masks distribution
जेडीए ने दो लाख मास्क बनाने का कार्यादेश किया जारी

जयपुर. राज्य सरकार के कोरोना वायरस के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण ने दो लाख मास्क का कार्यादेश दिया है. इसके साथ ही अधिशासी अभियंताओं की छह टीमें बनाई है, जो क्षेत्र में मास्क वितरित करेगी. अब तक जेडीए प्रशासन की तरफ से 31 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं.

कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जेडीए द्वारा जयपुर शहर में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण के साथ मास्क पहनने, उचित दूरी रखने और भीड़ से बचने के नियमों की पालना की समझाइश की जा रही है. वहीं अब जेडीए प्रशासन ने दो लाख मास्क बनाने का कार्य आदेश जारी करते हुए 6 टीमों का भी गठन किया है. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा पूरे अक्टूबर महीने में मास्क वितरण और समझाइश कार्य किया जाएगा. जेडीए द्वारा मास्क बनाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसके तहत एक प्राइवेट फर्म को 2 लाख मास्क बनाने का कार्यादेश शनिवार को जारी किया गया.

जल्द मास्क बनाकर जेडीए को उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा छह टीमों का गठन किया गया है. जिनके द्वारा मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा. अधिशासी अभियंताओं की गठित की गई छह टीमों में अमीनुद्दीन आजाद, अयूब खान, जगदीश पन्नू, रामकिशन यादव, सुभाष सैनी और महेंद्र सिंह को शामिल किया गया है. टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मास्क के वितरण और समझाइश की जाएगी. साथ ही प्रत्येक दिन की कार्य रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Corona Update : प्रदेश में 2123 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,56,908

बता दें कि राज्य की गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस को हराने और आमजन को इसके प्रकोप से बचाने के लिए 2 अक्टूबर से जन आंदोलन की शुरुआत की थी. स्वायत्त शासन विभाग को इस अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है. ऐसे में जेडीए, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड अपने अपने स्तर पर मास्क तैयार कराकर जन आंदोलन के तहत मास्क वितरण करवा रहा है.

जयपुर. राज्य सरकार के कोरोना वायरस के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण ने दो लाख मास्क का कार्यादेश दिया है. इसके साथ ही अधिशासी अभियंताओं की छह टीमें बनाई है, जो क्षेत्र में मास्क वितरित करेगी. अब तक जेडीए प्रशासन की तरफ से 31 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं.

कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जेडीए द्वारा जयपुर शहर में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण के साथ मास्क पहनने, उचित दूरी रखने और भीड़ से बचने के नियमों की पालना की समझाइश की जा रही है. वहीं अब जेडीए प्रशासन ने दो लाख मास्क बनाने का कार्य आदेश जारी करते हुए 6 टीमों का भी गठन किया है. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा पूरे अक्टूबर महीने में मास्क वितरण और समझाइश कार्य किया जाएगा. जेडीए द्वारा मास्क बनाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसके तहत एक प्राइवेट फर्म को 2 लाख मास्क बनाने का कार्यादेश शनिवार को जारी किया गया.

जल्द मास्क बनाकर जेडीए को उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा छह टीमों का गठन किया गया है. जिनके द्वारा मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा. अधिशासी अभियंताओं की गठित की गई छह टीमों में अमीनुद्दीन आजाद, अयूब खान, जगदीश पन्नू, रामकिशन यादव, सुभाष सैनी और महेंद्र सिंह को शामिल किया गया है. टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मास्क के वितरण और समझाइश की जाएगी. साथ ही प्रत्येक दिन की कार्य रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Corona Update : प्रदेश में 2123 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,56,908

बता दें कि राज्य की गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस को हराने और आमजन को इसके प्रकोप से बचाने के लिए 2 अक्टूबर से जन आंदोलन की शुरुआत की थी. स्वायत्त शासन विभाग को इस अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है. ऐसे में जेडीए, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड अपने अपने स्तर पर मास्क तैयार कराकर जन आंदोलन के तहत मास्क वितरण करवा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.