जयपुर. जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में वीर सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद हो गए. शहीद राजीव शाहपुरा के निकट लुहाकना खुर्द गांव के रहने वाले थे. शहीद का पार्थिव देह रविवार देर शाम तक विराटनगर पहुंचने की संभावना है.
वहीं जवान राजीव सिंह के शहीद होने की खबर मिलने से क्षेत्र में शोक का माहौल है. जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में बाजार बंद रखे गए हैं. हर कोई शहीद की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है. लेकिन उनकी आंखों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी साफ झलक रहा है.
पढ़ें: 9 फरवरी का इतिहास : आजादी के बाद पहली जनगणना की तैयारी
शहीद राजीव सिंह करीब 17 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. जनवरी माह में ही वे गंगानगर से जम्मू के पूंछ इलाके में तैनात हुए थे. राजीव अभी हाल में ही छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे. शहीद के घर में माता-पिता और पत्नी के अलावा 10 वर्ष का पुत्र है.
बता दें, कि पाकिस्तान ने पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी. जिसमें भारतीय सेना के जवान राजीव सिंह शहीद हो गए और 3 अन्य जवान घायल हो गए थे.