ETV Bharat / city

जयपुर के यातायात पुलिसकर्मी ने दिखाई बहादुरी, तेज गति से आ रही अनिंयत्रित कार को रूकवाया

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:37 AM IST

राजधानी में एक यातायात पुलिसकर्मी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए तेज गति से आर ही कार को रूकवाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं इस दौरान पुलिसकर्मी को कार चालक अपनी गाड़ी के बोनट पर घसीटता हुआ भी ले गया.

Jaipur traffic policeman showed bravery
यातायात पुलिसकर्मी ने दिखाई बहादुरी

जयपुर: राजधानी में एक यातायात पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी के साथ कर्तव्य निष्ठा और बहादुरी का परिचय दिया है. श्याम नगर इलाके में एलिवेटेड रोड पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र द्वारा सूचना दी गई कि एक कार चालक तेज गति और लापरवाही से चलाकर आ रहा है. जिसके बाद श्याम नगर सब्जी मंडी के पास यातायात का संचालन कर रहे ट्रैफिक कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने कार को रुकवाया.

कृष्ण कुमार के साथी कांस्टेबल धन्नालाल कार चालक से पूछताछ कर रहे थे. अचानक कार चालक कार को भगाकर ले गया. सामने ही खड़े कृष्ण कुमार ने रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी. जिससे कांस्टेबल कृष्ण कुमार उछलकर बोनट पर गिर गया.

कांस्टेबल कृष्ण कुमार को कार चालक लगभग 2 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटते ले गया. आगे जाकर विद्युत नगर चौराहे पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण जैसे ही कार धीमी हुई. इस दौरान कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने कार से जमकर के अपनी जान बचाई. ऐसे वक्त पर ट्रैफिक कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपना कर्तव्य निभाया. जिसके बाद कार चालक कार को लेकर भाग गया.

पढ़ें: 'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे' पर सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में स्वयं को करें समर्पित

कार चालक के खिलाफ सोडाला थाने में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस कांस्टेबल कृष्ण कुमार के बहादुरी पूर्ण कार्य के लिए डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने उनकी पीठ थपथपा कर शाबाशी दी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा रिवार्ड दिए जाने की भी घोषणा की गई है.

जयपुर: राजधानी में एक यातायात पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी के साथ कर्तव्य निष्ठा और बहादुरी का परिचय दिया है. श्याम नगर इलाके में एलिवेटेड रोड पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र द्वारा सूचना दी गई कि एक कार चालक तेज गति और लापरवाही से चलाकर आ रहा है. जिसके बाद श्याम नगर सब्जी मंडी के पास यातायात का संचालन कर रहे ट्रैफिक कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने कार को रुकवाया.

कृष्ण कुमार के साथी कांस्टेबल धन्नालाल कार चालक से पूछताछ कर रहे थे. अचानक कार चालक कार को भगाकर ले गया. सामने ही खड़े कृष्ण कुमार ने रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी. जिससे कांस्टेबल कृष्ण कुमार उछलकर बोनट पर गिर गया.

कांस्टेबल कृष्ण कुमार को कार चालक लगभग 2 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटते ले गया. आगे जाकर विद्युत नगर चौराहे पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण जैसे ही कार धीमी हुई. इस दौरान कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने कार से जमकर के अपनी जान बचाई. ऐसे वक्त पर ट्रैफिक कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपना कर्तव्य निभाया. जिसके बाद कार चालक कार को लेकर भाग गया.

पढ़ें: 'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे' पर सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में स्वयं को करें समर्पित

कार चालक के खिलाफ सोडाला थाने में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस कांस्टेबल कृष्ण कुमार के बहादुरी पूर्ण कार्य के लिए डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने उनकी पीठ थपथपा कर शाबाशी दी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा रिवार्ड दिए जाने की भी घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.