कोटा : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई इंडियन डिफेंस व नवल एकेडमी-1 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें सफल हुए 641 कैंडिडेट के अंक व उत्तर तालिकाएं जारी की गई थी. सफल कैंडिडेट ने अर्जित अंकों के एनालिसिस से पता चलता है कि मेरिट सूची में अंतिम पायदान के कैंडिडेट ने महज 36 फीसदी अंक अर्जित किए.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनडीए-एनए-1 परीक्षा में पूर्णांक 1800 अंक होते हैं. साथ ही अंतिम सफल कैंडिडेट ने 654 अंक यानी लगभग 36 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है. इसके साथ ही अर्जित अंकों के आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया कि 641 सफल कैंडिडेट में से महज प्रथम 10 कैंडिडेट ने ही 50 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए, यानी कि महज 1.5 प्रतिशत सफल कैंडिडेट ही 50 फीसदी से अधिक अंक अर्जित कर पाए. 98.5 फीसदी सफल कैंडिडेट के अंक 50 फीसदी से भी कम हैं. इन आंकड़ों से साफ होता है कि सफलता के अंकगणित को समझ लिया जाए तो निश्चित तौर पर सफलता आसान है. बता दें कि एनडीए-एनए फाइनल परीक्षा परिणाम 24 अक्टूबर को जारी किया गया था और नियम अनुसार 15 दिन बाद सफल कैंडिडेट के अंक जारी किए गए हैं. इन सभी सफल कैंडिडेट को नेशनल डिफेंस एकेडमी के 153वें व इंडियन नवल एकेडमी के 115वें पाठ्यक्रम-बेच में प्रवेश दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- यूपीएससी ने एनडीए व नौसेना अकादमी के परीक्षा परिणाम घोषित किए
55 फीसदी अंको के साथ अरमानप्रीत सिंह देश में प्रथम : देव शर्मा ने बताया कि सफल कैंडिडेट की मेरिट सूची के अनुसार एनडीए-एनए-1 में 2024 प्रवेश परीक्षा में 55 फीसदी अंकों के साथ अरमानप्रीत सिंह देश में अव्वल रहे. दूसरे स्थान हार्दिक गर्ग व तीसरा स्थान निखिल राज ने हासिल किया. अरमानप्रीत सिंह के लिखित परीक्षा में 900 में से 554 और इंटरव्यू में 900 में से 444 अंक मिले हैं. इसी तरह से हार्दिक गर्ग के लिखित परीक्षा में 469 व इंटरव्यू में 524 मिले. उन्हें 993 अंक कुल मिले हैं, जबकि तीसरी रैंक पर रहे निखिल राज के लिखित परीक्षा में 536 और एसएसबी इंटरव्यू में 446 अंकों के साथ कुल 979 अंक उन्हें मिले.