डूंगरपुर: टोंक में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता रघु शर्मा के बिगड़े बोल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है. राठौड़ ने इस प्रकार की बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि किसी नेता को इतने हलके स्तर पर नहीं उतरना चाहिए.
मामले के अनुसार कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने टोंक की देवली-उनियारा सीट पर प्रचार के दौरान कहा था कि 23 छोड़िए 13 तारीख के बाद ही देख लेना राजस्थान में कत्लेआम होगा. इस बयान पर डूंगरपुर जिले के दौरे पर आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा में मीडिया से बातचीत करते हुए इस प्रकार के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा कि टोंक व रामगढ़ में मुस्लिम वोटर्स को भड़काने के लिए उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है. किसी भी नेता को इतने हलके स्तर पर नहीं उतरना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम राजनीति में समाज को एक करने का काम कर रहे हैं, जबकि ये लोग समाज में तुष्टिकरण करके समाज को तोड़ने व भड़काने का काम करते हैं. राजनीति हमेशा विकास को लेकर होनी चाहिए. जो लोग समाज को तोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं, उनका स्तर हल्का होता है. ऐसे लोगों की निंदा और भर्त्सना होनी चाहिए.