ETV Bharat / city

31 दिसंबर को होगा RTO विभाग में रोस्टर, कर्मचारी लगा रहे कमिश्नर और मंत्री के ऑफिसों के चक्कर - जयपुर न्यूज

जयपुर आरटीओ कार्यालय में 31 दिसंबर को लिपिकों और निरीक्षकों का रोस्टर होगा, जिसके अंतर्गत अधिकारी अपनी पसंदीदा सीट पाने के लिए एडी चोटी जोर लगा रहे हैं, तो कई अधिकारी अब मंत्री के पास तक पहुंच गए हैं. जिसके लिए कड़ी मशक्कत भी उनको करनी पड़ रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
आरटीओ विभाग में रोस्टर कर्मचारी लगा रहे कमिश्नर और मंत्री के ऑफिसों के चक्कर
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 6:10 PM IST

जयपुर. आरटीओ कार्यालय में 31 दिसंबर को लिपिकों और निरीक्षकों का रोस्टर होगा, जिसके अंतर्गत पसंदीदा सीट के लिए अब बाबू रुपए देने को लेकर तैयार भी हो गए हैं. झालाना के सी और डी सेक्शन की बात की जाए तो सी और डी सेक्शन के एक बाबू को इसकी जिम्मेदारी भी अब दे दी गई है. साथ ही बाबू को पैसे वसूल कर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी है.

आरटीओ विभाग में रोस्टर कर्मचारी लगा रहे कमिश्नर और मंत्री के ऑफिसों के चक्कर

बता दें कि आरटीओ कार्यालय की कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनको कमाऊ सीटें भी कहा जाता है. लेकिन, रोस्टर के अंतर्गत अब सभी सीटों का परिवर्तन होना है. जिसको लेकर बाबू मंत्री तक भी जा रहे हैं. और मंत्री के द्वारा उधर अपने होने की व्यवस्था में लगातार लगे हुए हैं. झालाना के सी और डी सेक्शन को कमाई के लिहाज से हमेशा आगे माने जाते हैं.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत की होगी जांच, सीएम के निर्देश पर बनाई गई कमेटी

वहीं जगतपुरा आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के गुड्स पैसेंजर की सीटों के भी कई दावेदार निकालकर अब आगे आते जा रहे हैं. इन सीटों के लिए बाबुओं के द्वारा लगातार होड़ मची हुई है तो वहीं रोस्टर के अंतर्गत कई लिपिकों और निरीक्षकों की सीट भी अदला-बदली होनी है, जिसके लिए बाबू एक से तीन लाख देने के लिए भी तैयार हो रहे हैं.

लेकिन, इसी बीच एक रोचक बात यह भी सामने आ रही है कि झालाना आरटीओ कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर ही एसीबी कार्यालय है. लेकिन, अभी तक एसीबी को परिवहन विभाग में हो रहे खेल की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

जयपुर. आरटीओ कार्यालय में 31 दिसंबर को लिपिकों और निरीक्षकों का रोस्टर होगा, जिसके अंतर्गत पसंदीदा सीट के लिए अब बाबू रुपए देने को लेकर तैयार भी हो गए हैं. झालाना के सी और डी सेक्शन की बात की जाए तो सी और डी सेक्शन के एक बाबू को इसकी जिम्मेदारी भी अब दे दी गई है. साथ ही बाबू को पैसे वसूल कर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी है.

आरटीओ विभाग में रोस्टर कर्मचारी लगा रहे कमिश्नर और मंत्री के ऑफिसों के चक्कर

बता दें कि आरटीओ कार्यालय की कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनको कमाऊ सीटें भी कहा जाता है. लेकिन, रोस्टर के अंतर्गत अब सभी सीटों का परिवर्तन होना है. जिसको लेकर बाबू मंत्री तक भी जा रहे हैं. और मंत्री के द्वारा उधर अपने होने की व्यवस्था में लगातार लगे हुए हैं. झालाना के सी और डी सेक्शन को कमाई के लिहाज से हमेशा आगे माने जाते हैं.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत की होगी जांच, सीएम के निर्देश पर बनाई गई कमेटी

वहीं जगतपुरा आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के गुड्स पैसेंजर की सीटों के भी कई दावेदार निकालकर अब आगे आते जा रहे हैं. इन सीटों के लिए बाबुओं के द्वारा लगातार होड़ मची हुई है तो वहीं रोस्टर के अंतर्गत कई लिपिकों और निरीक्षकों की सीट भी अदला-बदली होनी है, जिसके लिए बाबू एक से तीन लाख देने के लिए भी तैयार हो रहे हैं.

लेकिन, इसी बीच एक रोचक बात यह भी सामने आ रही है कि झालाना आरटीओ कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर ही एसीबी कार्यालय है. लेकिन, अभी तक एसीबी को परिवहन विभाग में हो रहे खेल की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

Intro:जयपुर एंकर-- आरटीओ कार्यालय में 31 दिसंबर को लिपिको और निरीक्षकों का रोस्टर होगा . जिसके अंतर्गत अधिकारी अपनी पसंदीदा सीट पाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं . तो कई अधिकारी अब मंत्री के पास तक पहुंच गए हैं . जिसके लिए कड़ी मशक्कत भी उनको करनी पड़ रही है . तो साथ ही वह 1 से 3 लाख देने तक के लिए भी तैयार हो गए हैं. इसी बीच एक रोचक की बात यह है कि . झालाना आरटीओ कार्यालय से महज 200 मीटर दूर ही एसीबी कार्यालय भी है.


Body:जयपुर-- आरटीओ कार्यालय में 31 दिसंबर को लिपिको और निरीक्षकों का रोस्टर होगा. जिसके अंतर्गत पसंदीदा सीट के लिए अब बाबू रुपए देने को लेकर तैयार भी हो गए हैं . झालाना के सी और डि सेक्शन की बात की जाए तो c और डी सेक्शन के एक बाबू को इसकी जिम्मेदारी भी अब दे दी गई है . साथ ही बाबू को पैसे वसूल कर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी है . आपको बता दें कि आरटीओ कार्यालय की कुछ सीटें ऐसी हैं . जिनको कमाऊ सीटें भी कहा जाता है . लेकिन रोस्टर के अंतर्गत अब सभी सीटों का परिवर्तन होना है. जिसको लेकर बाबू मंत्री तक भी जा रहे हैं. और मंत्री के द्वारा उधर अपने होने की व्यवस्था में लगातार लगे हुए हैं. झालाना के c और d सेक्शन को कमाई के लिहाज से हमेशा आगे माने जाते हैं. वहीं जगतपुरा आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के गुड्स पैसेंजर की सीटों के भी कई दावेदार निकालकर अब आगे आते जा रहे हैं . इन सीटों के लिए बाबुओं के द्वारा लगातार अब होड़ मची हुई है . तो वहीं रोस्टर के अंतर्गत कई लिपिको - निरीक्षकों की सीट भी अदला-बदली होनी है. जिसके लिए बाबू एक से तीन लाख देने के लिए भी तैयार हो रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक रोचक की बात अब यह भी सामने आ रही है. कि झालाना आरटीओ कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर ही एसीबी कार्यालय है . लेकिन अभी तक acb को परिवहन विभाग में हो रहे खेल की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. बाइट- राजेंद्र पटेल ( जन मोर्चा शहर अध्यक्ष)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.