ETV Bharat / state

बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, रोडवेज बस की टक्कर से मौत - ROAD ACCIDENT IN BHARATPUR

भरतपुर में रोडवेज बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ दिनों बाद उसकी बेटी की शादी होने वाली थी.

Road Accident in Bharatpur
हादसे में मृतक और घटनास्थल पर जमा भीड़ (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

भरतपुर: शहर के बस स्टैंड के बाहर बुधवार को रोडवेज ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की बेटी की 16 मार्च को शादी तय थी, लेकिन इस हादसे ने खुशियों से भरे घर को गम में बदल दिया. बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठने का यह मंजर हर किसी की आंखें नम कर गया.

तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव (ETV Bharat Bharatpur)

तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक मुस्ताक खान (55) रोडवेज बस स्टैंड के बाहर निजी बस के लिए सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे. डिवाइडर पर खड़े मुस्ताक को अलवर डिपो की एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: खाली गैस टैंकर से टकराई जीप, 2 की मौके पर हुई मौत

मृतक के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है. बंटी खुद पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि उनके पिता निजी बसों में सवारियां लाने का काम करते थे. हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

डोली से पहले उठी अर्थी: बेटे बंटी ने बताया कि पिता मुस्ताक और परिवार ने जैसे-तैसे बेटी की शादी के सपने संजोए थे. यह दिन बेटी के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन बनने वाला था, लेकिन अब पिता के बिना शादी की कल्पना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है. पूरे परिवार में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है.

तहसीलदार ने दी सांत्वना: घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने मृतक के दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि जल्द ही आर्थिक सहायता दी जाएगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरबीएम अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद जाम हटवाया गया.

भरतपुर: शहर के बस स्टैंड के बाहर बुधवार को रोडवेज ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की बेटी की 16 मार्च को शादी तय थी, लेकिन इस हादसे ने खुशियों से भरे घर को गम में बदल दिया. बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठने का यह मंजर हर किसी की आंखें नम कर गया.

तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव (ETV Bharat Bharatpur)

तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक मुस्ताक खान (55) रोडवेज बस स्टैंड के बाहर निजी बस के लिए सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे. डिवाइडर पर खड़े मुस्ताक को अलवर डिपो की एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: खाली गैस टैंकर से टकराई जीप, 2 की मौके पर हुई मौत

मृतक के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है. बंटी खुद पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि उनके पिता निजी बसों में सवारियां लाने का काम करते थे. हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

डोली से पहले उठी अर्थी: बेटे बंटी ने बताया कि पिता मुस्ताक और परिवार ने जैसे-तैसे बेटी की शादी के सपने संजोए थे. यह दिन बेटी के लिए जीवन का सबसे बड़ा दिन बनने वाला था, लेकिन अब पिता के बिना शादी की कल्पना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है. पूरे परिवार में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है.

तहसीलदार ने दी सांत्वना: घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने मृतक के दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि जल्द ही आर्थिक सहायता दी जाएगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरबीएम अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद जाम हटवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.