ETV Bharat / city

जयपुर में रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास मिली हाथ कटी लाश, पुलिस ने खोले राज

जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार अलसुबह एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. लहूलुहान हालत में वह स्टेशन के अंदर भागते हुए आया. टिकट काउंटर के पास जमीन पर गिर उसने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान नागौर निवासी भवराराम के रूप में हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया.

police thana shipra path
police thana shipra path
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 1:14 PM IST

जयपुर. राजधानी के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास मंगलवार को एक युवक की हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक का शरीर से अलग हुआ हाथ रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ मिला. सूचना पर जीआरपी थाना व शिप्रा पथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और थाने की सीमा के विवाद को लेकर आपस में ही उलझ गई. जिस स्थान पर युवक का शरीर से अलग हुआ हाथ मिला है, वह शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जिस स्थान पर युवक की लाश मिली है वो जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और यह एक हादसा है या हत्या इसकी जांच की जा रही है.

घटनास्थल पर मिले टायर के निशान : एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर महेश नगर की ओर से आने वाली सड़क पर जिस जगह मृतक का कटा हुआ हाथ बरामद किया गया है. वहां पर किसी बड़े चौपहिया वाहन के टायर के निशान मिले हैं. टायर के निशान पर भी खून के धब्बे लगे हुए पाए गए हैं. जिसे देखकर प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा वाहन से टकराकर हादसे का शिकार होने की आशंका है. मृतक की शिनाख्त नागौर निवासी भंवरलाल कस्वां के रूप में हुई है.

पढ़ें : उदयपुर में खेलने के दौरान नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

वहीं, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में तैनात गार्ड ने भी (GRP and FSL Reached the Spot) पुलिस को यह बताया है कि मृतक लहूलुहान स्थिति में दौड़ता हुआ स्टेशन के अंदर घुसा और उसने गार्ड से पीने के लिए पानी भी मांगा. गार्ड पानी लेने के लिए गया तब तक मृतक स्टेशन के अंदर घुस गया और टिकट काउंटर के पास जमीन पर गिर उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर जब पुलिस ने उसकी पत्नी से संपर्क किया तो पत्नी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से उससे अलग रह रही है.

ऐसे में अब पुलिस ने मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क किया है और उनके जयपुर (Durgapura Hadsa) आने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. वहीं, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की हादसा और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास मंगलवार को एक युवक की हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक का शरीर से अलग हुआ हाथ रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ मिला. सूचना पर जीआरपी थाना व शिप्रा पथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और थाने की सीमा के विवाद को लेकर आपस में ही उलझ गई. जिस स्थान पर युवक का शरीर से अलग हुआ हाथ मिला है, वह शिप्रा पथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और जिस स्थान पर युवक की लाश मिली है वो जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और यह एक हादसा है या हत्या इसकी जांच की जा रही है.

घटनास्थल पर मिले टायर के निशान : एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर महेश नगर की ओर से आने वाली सड़क पर जिस जगह मृतक का कटा हुआ हाथ बरामद किया गया है. वहां पर किसी बड़े चौपहिया वाहन के टायर के निशान मिले हैं. टायर के निशान पर भी खून के धब्बे लगे हुए पाए गए हैं. जिसे देखकर प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा वाहन से टकराकर हादसे का शिकार होने की आशंका है. मृतक की शिनाख्त नागौर निवासी भंवरलाल कस्वां के रूप में हुई है.

पढ़ें : उदयपुर में खेलने के दौरान नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत

वहीं, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में तैनात गार्ड ने भी (GRP and FSL Reached the Spot) पुलिस को यह बताया है कि मृतक लहूलुहान स्थिति में दौड़ता हुआ स्टेशन के अंदर घुसा और उसने गार्ड से पीने के लिए पानी भी मांगा. गार्ड पानी लेने के लिए गया तब तक मृतक स्टेशन के अंदर घुस गया और टिकट काउंटर के पास जमीन पर गिर उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर जब पुलिस ने उसकी पत्नी से संपर्क किया तो पत्नी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से उससे अलग रह रही है.

ऐसे में अब पुलिस ने मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क किया है और उनके जयपुर (Durgapura Hadsa) आने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. वहीं, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की हादसा और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.