ETV Bharat / city

जयपुर रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों को देखते हुए रेल सेवा में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी

जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली त्यौहार पर अधिक यात्री भार को देखते हुए जयपुर- दिल्ली कैंट -जयपुर स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोत्तरी की और साथ ही बीकानेर मंडल के रेवाड़ी- भिवानी रेलखंडों के बीच मानहेरू- भिवानी स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.

Jaipur railway administration, जयपुर खबर
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:44 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली त्यौहार पर अधिक यात्री भार को देखते हुए जयपुर- दिल्ली कैंट -जयपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. साथ ही बीकानेर मंडल के रेवाड़ी- भिवानी रेलखंडों के बीच मानहेरू- भिवानी स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.

त्यौहारों को देखते हुए रेल सेवा में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदेश शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09731/ 09732 जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर स्पेशल ट्रेन में 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. डिब्बे की बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, दोसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

पढ़ें- सचिवालय में कर्मचारियों और अधिकारियों की मनमानी पर एसीएस ने जताई नाराजगी... जारी किया अनुशासन हीनता का परिपत्र

उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढ़ाया एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बा

रेलवे प्रशासन की ओर से वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19709/ 19710 उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक और कामाख्या से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे रेल गाड़ी के मुख्य मार्ग जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार सहित अन्य स्टेशनों की यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेवाड़ी- भिवानी रेलखंडों के सेवाएं रहेंगी प्रभावित

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 79701 जयपुर- हिसार- डेमू रेलसेवा 5 अक्टूबर को रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 79702 हिसार जयपुर डेमू रेलसेवा 5 अक्टूबर को रेवाड़ी से संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा हिसार रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रीशड्यूल रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 54751 रेवाड़ी- श्रीगंगानगर सवारी गाड़ी 5 अक्टूबर को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर 2 घंटे देरी से 14:50 बजे प्रस्थान करेगी.

पढ़ें- 'भाजपा के नेता खुद बीफ खाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते हैं...'

श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस का अंबाला सिटी और अंबाला स्टेशन के समय में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के कारण गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस का 5 अक्टूबर को अंबाला सिटी और अंबाला स्टेशन के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस अंबाला सिटी पर 20:31 बजे आगमन और 20:40 बजे प्रस्थान साथ ही अंबाला स्टेशन पर 21:05 बजे आगमन करेगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली त्यौहार पर अधिक यात्री भार को देखते हुए जयपुर- दिल्ली कैंट -जयपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. साथ ही बीकानेर मंडल के रेवाड़ी- भिवानी रेलखंडों के बीच मानहेरू- भिवानी स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.

त्यौहारों को देखते हुए रेल सेवा में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदेश शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09731/ 09732 जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर स्पेशल ट्रेन में 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. डिब्बे की बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, दोसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

पढ़ें- सचिवालय में कर्मचारियों और अधिकारियों की मनमानी पर एसीएस ने जताई नाराजगी... जारी किया अनुशासन हीनता का परिपत्र

उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढ़ाया एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बा

रेलवे प्रशासन की ओर से वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19709/ 19710 उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक और कामाख्या से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे रेल गाड़ी के मुख्य मार्ग जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार सहित अन्य स्टेशनों की यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेवाड़ी- भिवानी रेलखंडों के सेवाएं रहेंगी प्रभावित

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 79701 जयपुर- हिसार- डेमू रेलसेवा 5 अक्टूबर को रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 79702 हिसार जयपुर डेमू रेलसेवा 5 अक्टूबर को रेवाड़ी से संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा हिसार रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रीशड्यूल रेल सेवाएं-

  1. गाड़ी संख्या 54751 रेवाड़ी- श्रीगंगानगर सवारी गाड़ी 5 अक्टूबर को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर 2 घंटे देरी से 14:50 बजे प्रस्थान करेगी.

पढ़ें- 'भाजपा के नेता खुद बीफ खाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते हैं...'

श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस का अंबाला सिटी और अंबाला स्टेशन के समय में परिवर्तन

रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के कारण गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस का 5 अक्टूबर को अंबाला सिटी और अंबाला स्टेशन के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. श्रीगंगानगर अंबाला एक्सप्रेस अंबाला सिटी पर 20:31 बजे आगमन और 20:40 बजे प्रस्थान साथ ही अंबाला स्टेशन पर 21:05 बजे आगमन करेगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली त्यौहार पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए जयपुर- दिल्ली कैंट -जयपुर स्पेशल रेलसेवा में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। स्पेशल रेलसेवा में डिब्बे की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदेश शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09731/ 09732 जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर स्पेशल ट्रेन में 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। डिब्बे की बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, दोसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

उदयपुर कामाख्या उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढ़ाया एक सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बा
रेलवे प्रशासन की ओर से वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर- कामाख्या -उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 सेकंड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19709/ 19710 उदयपुर -कामाख्या -उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक और कामाख्या से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 1 सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
डिब्बों की बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग मुख्यत जयपुर भरतपुर मथुरा कानपुर लखनऊ गोरखपुर मुजफ्फरपुर कटिहार किशनगंज न्यू जलपाईगुड़ी कोकराझार सहित अन्य स्टेशनों की यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सेकंड माय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.