जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा और कुल दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. आरोपी का नाम हरदीप सिंह है, जो कि सरजू बन्ना गैंग का बदमाश है.
डीसीपी डॉ. राहुल जैन के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शातिर बदमाश हरदीप सोलंकी जगतपुरा बस स्टैंड पर खड़ा है. जिसके पास अवैध हथियार और कारतूस हैं. जिसकी इत्तला पर तस्दीक करते हुए पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई. जहां पर मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस मिले.
पढ़ें- भरतपुर के बयाना में चोरों के हौसले बुलंद, एक दिन में तीन बाइक चोरी
आरोपी हरदीप ही था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सरजू बना गैंग का सदस्य है. रूपा मीणा से उनकी रंजिश चल रही है. उसी रंजिश के कारण वो अपने साथ हथियार रखता है. ताकि कभी विपक्षी गैंग आमने-सामने हो जाएं तो फायरिंग कर सकूं.
लेकिन बदमाश हरदीप सोलंकी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के खिलाफ कई थानों में मारपीट करने के पहले से मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी गैंग और अन्य अपराधों से जुड़े लोगों के बारे में गहनता से पुलिस अनुसंधान कर रही हैं. ये बदमाश लोगों को डराने और रंजिश के कारण हथियार साथ में रखता है. वहीं आरोपी पूर्व में लड़ाई, झगड़े और फायरिंग जैसे कई मामलों में जेल भी जा चुका है.