जयपुर. राजधानी में बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने भट्टा बस्ती थाना पुलिस के सहयोग से दो बाल श्रमिकों को चूड़ी कारखाने से मुक्त करवाया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
दरअसल, चूड़ी कारखाने में काम करने वाला एक बच्चा भागकर छोटी चौपड़ पहुंच गया, जहां पर बचपन बचाओ आंदोलन के एक सदस्य ने बच्चे को डरा हुआ देख जब उससे बात की तो बच्चे ने बताया कि वह चूड़ी कारखाने से भाग कर आया है और कारखाने का मालिक उससे मारपीट करता है और घर नहीं जाने देता है.
यह भी पढ़ेंः Bird Flu : प्रदेश में अभी तक 625 पक्षी मरे, 29 में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि, CM ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
वहीं, बच्चे ने बताया कि जिस कारखाने से वह भाग कर आया है वहां पर दो बच्चे और काम करते हैं, जिस पर बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर उत्तर के साथ मिलकर भट्टा बस्ती इलाके में संजय नगर स्थित मकान पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने चूड़ी बनाने का काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया और इसके साथ ही मौके से दो आरोपी अफरोज उर्फ रिजवान और मोहम्मद जुम्मन को गिरफ्तार किया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.