जयपुर. राजधानी की जवाहर नगर थाना पुलिस ने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाली गैंग का खुलासा किया है. वहीं तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऊंचे रसूखदार के चलते जयपुर, दिल्ली व लखनऊ समेत अन्य शहरों में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुके है.
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि परिवादी परमजीत यादव की ओर से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से करीब 22 लाख की ठगी करने का मामला दर्ज कराया गया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने भरतपुर के सत्यवीर, झुंझुनूं के जितेंद्र और गुजरात के मनीष परमार को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.