जयपुर. अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' (आग) शुरू किया गया है. राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए रिवाल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 वर्ष पूर्व चोरी की हुई रिवाल्वर बरामद की है. झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नागौर के थावला हाल करधनी निवासी लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने झुंझुनू के सेफरागुवार निवासी नरेश सिंह की लाइसेंसशुदा रिवाल्वर चोरी करने के बाद बेच दी थी. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने उक्त रिवाल्वर हनुमान सिंह से बरामद की थी.
पढ़ेंः अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक गिरफ्तार
वहीं आरोपी लोकेंद्र सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2014 में पढ़ाई करने के लिए जयपुर में किराए के कमरे पर रहता था. जो घटना के दिन अपने रिश्तेदारों में लड़की वालों की तरफ से झोटवाड़ा के निजी मैरिज गार्डन में शादी में शामिल हुआ था. मैरिज गार्डन से खाना खाकर वापस जाते समय उसको टेबल के पास खाली रिवाल्वर मिली.
जिसे उठाकर वह अपने साथ कमरे पर ले गया. जहां पर उसने रिवाल्वर अपने दोस्त हनुमान सिंह को दे दी. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से अनुसंधान जारी है.
पढ़ें : डूंगरपुर: NH 8 पर उपद्रवियों का कब्जा, 7 किमी तक पत्थर और धुएं के गुबार, खदेड़ने में जुटी पुलिस
माणक चौक थाना में भी कार्रवाई
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक जयपुर शहर में पिछले काफी समय से हथियारों के साथ हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए और हथियार रखने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए हे डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह के निर्देशन में एसएचओ माणक चौक जितेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई. जिला स्पेशल टीम के अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
एक संदिग्ध कबूतरों का चौक जलेब चौक में वारदात करने की फिराक में घूम रहा है, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी इमरान को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से हथियार लाने के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.