जयपुर. ईटीवी भारत ने इस पर जानकारी के लिए मेयर विष्णु लाटा से खास बातचीत की. इस बातचीत में मेयर बैठक को लेकर आश्वस्त नजर आए.
गौरतलब है, 7 फरवरी को होने वाली इस बैठक का इंतजार सभी पार्षदों को था. जिसमें निगम का बजट भी पास किया जाना था. करीब 1876 करोड रुपए के बजट को मंजूरी के लिए 28 फरवरी तक सरकार के पास भेजना था. बजट अधिनियम के अनुसार 15 फरवरी तक निगम में यह बजट पारित हो जाना चाहिए था. लेकिन विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते 7 तारीख को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया था.
1,876 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी के साथ मेयर विष्णु लाटा ने दी ये बड़ी जानकारी, सुनिए... - mayor
7 फरवरी को होने वाली जयपुर नगर निगम की बोर्ड की बैठक मेयर विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते अब 26 फरवरी को होनी है. स्थगित हुई बैठक के लिए अब बीजेपी पार्षद सहमत नहीं है. जिसके चलते उनकी ओर से बजट बैठक का बायकॉट करने का फैसला लिया गया है.
जयपुर. ईटीवी भारत ने इस पर जानकारी के लिए मेयर विष्णु लाटा से खास बातचीत की. इस बातचीत में मेयर बैठक को लेकर आश्वस्त नजर आए.
गौरतलब है, 7 फरवरी को होने वाली इस बैठक का इंतजार सभी पार्षदों को था. जिसमें निगम का बजट भी पास किया जाना था. करीब 1876 करोड रुपए के बजट को मंजूरी के लिए 28 फरवरी तक सरकार के पास भेजना था. बजट अधिनियम के अनुसार 15 फरवरी तक निगम में यह बजट पारित हो जाना चाहिए था. लेकिन विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते 7 तारीख को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया था.
Body:26 फरवरी को जयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक होनी है,,, जिसमें निगम का बजट भी पास किया जाएगा... करीब 1876 करोड रुपए के बजट को मंजूरी के लिए 28 फरवरी तक सरकार के पास भेजना है... हालांकि बजट अधिनियम के अनुसार 15 फरवरी तक निगम में यह बजट पारित हो जाना चाहिए,,, लेकिन विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते 7 तारीख को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया था... अब मंगलवार को जिस तरह बैठक बुलाई गई है,,, उससे बीजेपी पार्षद सहमत नहीं है... जिसके चलते आज उनकी ओर से बजट बैठक का बायकॉट करने का फैसला लिया गया... हालांकि इसके बाद भी मेयर विष्णु लाटा बजट बैठक को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं... इसका कारण कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षदों का समर्थन माना जा रहा है... इस संबंध में आज कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में कांग्रेसी पार्षदों की बैठक भी हुई... इसके बाद खाचरियावास सीधे विष्णु लाटा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे...
वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में विष्णु लाटा ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए निगम का बजट जरूर पास कराया जाएगा... साथ ही मेयर बीजेपी पार्षदों के बैठक में पहुंचने का भी दावा करते हुए नजर आए... हालांकि बीजेपी पार्षदों के बैठक में नहीं पहुंचने की स्थिति में कोरम पूरा नहीं होगा... ऐसे में सरकार के माध्यम से इस बजट को पास कराने की बात भी मेयर ने कही...
Conclusion:देखना होगा कि 26 फरवरी यानी मंगलवार को सुबह 11:00 बजे जयपुर नगर निगम मुख्यालय पर बजट बैठक में कितने पार्षद पहुंचते हैं... क्या बीजेपी को एक बार फिर अपने बागियों की लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी... या कोरम पूरा नहीं होने के अभाव में यह साधारण सभा की बैठक टल जाएगी...