जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों का कार्य 15 अक्टूबर से पहले पूरा हो जिससे व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे़.
पढ़ेंः जयपुर: प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र और कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों को मिली स्वीकृति
सांसद रामचरण बोहरा ने लगभग 450 करोड़ रुपए से सवाई मानसिंह चिकित्सालय और 52 करोड़ की लागत से गणगौरी बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और हैरिटेज लुक से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश दिए हैं. सांसद बोहरा ने कहा कि शहर में बारिश के चलते जगह-जगह पानी भरने से व्यापारियों और आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसलिए जल निकास की पूर्ण व्यवस्था की जाए.
पढ़ें. राजस्थान हाईकोर्ट: बार और बेंच की तकरार से आम आदमी के मुकदमों की सुनवाई प्रभावित
सांसद बोहरा ने 358.50 करोड़ रुपए के कार्य पूर्ण करने पर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम को बधाई दी. साथ ही जयपुरिया चिकित्सालय में लगभग 12.41 करोड़ की लागत से निर्मित अण्डरग्राउण्ड पार्किंग के शेष कार्य पूर्ण कराकर शीघ्र ही लोकार्पण कराने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.