जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके की एक शर्मनाक घटना है (Rape In Jaipur). आंखों के आगे मां के साथ ज्यादती देख बेटी रोती रही और मां भी गिड़गिड़ाती रही लेकिन शराब के नशे में धुत आरोपी के सिर पर दरिंदगी सवार थी. उसने मां व बेटी दोनों को पीटा और उसके बाद वहां से फरार हो गया. जाने से पहले धमकी दे गया कि अगर पुलिस के पास गईं तो अंजाम भुगतना होगा (mother raped in front of child).
पीड़िता ने जब सोमवार देर रात इस बारें में पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सात धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और अब दोनो की तलाश की जा रही है. करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता ने सोहन और महेन्द्र के खिलाफ शिकायत दी है. दोनों आरोपी पीड़िता की कॉलोनी के नजदीक ही रहते हैं.
पहले भी की थी कोशिश: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी की काफी समय से नीयत खराब चल रही थी. पीड़िता के पति के काम पर जाने के बाद अक्सर दोनो में से कोई न कोई किसी न किसी बहाने से घर में घुसने की कोशिश करता. 26 अगस्त की देर रात शराब के नशे में महेंद्र जबरन पीड़िता के घर में घुस आया और 10 साल की बेटी के साथ सो रही पीड़िता का मुंह दबा जान से मारने की धमकी दे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उस समय पीड़िता का पति भी घर पर नहीं था, पास ही सो रही दस साल की बच्ची जब जगी तो उसने भी आरोपी का विरोध किया. आरोपी ने बच्ची के सामने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और बच्ची के साथ भी मारपीट की.
पढ़ें-Gang Rape in Jaipur रेलवे स्टेशन के बाहर पति के लिए खाना लेने गई महिला से गैंगरेप
बेटी के अपहरण की धमकी: महेंद्र ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने धमकी दी. साथ ही पीड़िता की बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी गई (Jaipur Rapist Threats to Kidnap Daughter). यही नहीं महेंद्र के साथी सोहन ने भी पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर पुलिस के पास गई तो बेटी का अपहरण कर लेंगे.
आरोपियों से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया लेकिन लगातार आरोपी उसे परेशान करने लगे. आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने सोमवार रात अपने पति को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता को उसका पति करधनी थाने लेकर पहुंचा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो कुछ दिन तो डर के मारे घर से ही बाहर नहीं निकली. अब आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 376, 323, 341, 384, 504, 506, 120बी धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.