ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्ट्रेट में वकीलों और पटवारी के बीच हंगामा, हाथापाई तक आई नौबत - जयपुर जिला कलेक्ट्रेट

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार शाम को वकीलों और पटवारी के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. जहां किसी बात पर मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़े के दौरान गाली गलौज भी जमकर हुए. लोगों ने समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया.

वकील पटवारी में झगड़ा, fight between lawyer and patwari, जयपुर की खबर, jaipur news
वकीलों और पटवारी के बीच हुआ हंगामा
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:41 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में वकील और पटवारी आमने सामने हो गए. दरअसल वकील और पटवारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े के दौरान गाली गलौज भी जमकर हुई. कलेक्ट्रेट के पटवारी कार्यालय में वकील ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रमाण पत्र से संबंधित काम के लिए गए थे.

वकीलों और पटवारी के बीच हुआ हंगामा

इस दौरान पटवारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. पहले तो दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. इसके बाद बात ज्यादा बढ़ गई और गाली गलौज तक पहुंच गई. यहां तक की हाथापाई की भी नौबत आ गई. लेकिन मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर समझाइश का प्रयास किया.

इस दौरान काफी संख्या में वकीलों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया. वहीं वकील ने भी पटवारी पर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया. इसको लेकर वकीलों ने पटवारी से अपनी गलती के लिए माफी मांगने की मांग की.

पढ़ेंः छात्रों की हर समस्या का समाधान करेंगे प्रोफेसर मोनिका त्यागी के EXAM टिप्स

वकील पटवारी कार्यालय के बाहर खड़े रहे और पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामा ज्यादा बढ़ता देखकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की. मौके पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से अध्यक्ष दोनों पक्ष के लोगों को अपने कार्यालय में लेकर गए, जहां पर समझाइश कर मामला शांत करवाया.

पढ़ेंः जयपुर: प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव में एप के जरिए वोटिंग का विरोध, प्रत्याशियों से चर्चा

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि वकील और पटवारी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी (मिसअंडरस्टैंडिंग) होने की वजह से कहासुनी हो गई थी. मामूली कहासुनी की वजह से झगड़े की नौबत आ गई. लेकिन दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाकर अब दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवा दिया गया है.

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में वकील और पटवारी आमने सामने हो गए. दरअसल वकील और पटवारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े के दौरान गाली गलौज भी जमकर हुई. कलेक्ट्रेट के पटवारी कार्यालय में वकील ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रमाण पत्र से संबंधित काम के लिए गए थे.

वकीलों और पटवारी के बीच हुआ हंगामा

इस दौरान पटवारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. पहले तो दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. इसके बाद बात ज्यादा बढ़ गई और गाली गलौज तक पहुंच गई. यहां तक की हाथापाई की भी नौबत आ गई. लेकिन मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर समझाइश का प्रयास किया.

इस दौरान काफी संख्या में वकीलों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया. वहीं वकील ने भी पटवारी पर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया. इसको लेकर वकीलों ने पटवारी से अपनी गलती के लिए माफी मांगने की मांग की.

पढ़ेंः छात्रों की हर समस्या का समाधान करेंगे प्रोफेसर मोनिका त्यागी के EXAM टिप्स

वकील पटवारी कार्यालय के बाहर खड़े रहे और पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामा ज्यादा बढ़ता देखकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की. मौके पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से अध्यक्ष दोनों पक्ष के लोगों को अपने कार्यालय में लेकर गए, जहां पर समझाइश कर मामला शांत करवाया.

पढ़ेंः जयपुर: प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव में एप के जरिए वोटिंग का विरोध, प्रत्याशियों से चर्चा

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि वकील और पटवारी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी (मिसअंडरस्टैंडिंग) होने की वजह से कहासुनी हो गई थी. मामूली कहासुनी की वजह से झगड़े की नौबत आ गई. लेकिन दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाकर अब दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.