ETV Bharat / city

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए माइक्रो प्लानिंग जरूरी: जयपुर कलेक्टर - Migratory Bird Sambar Lake

शु्क्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने तहसीलदार, पटवारी, बीडीओ और एसडीएम को उन क्षेत्रों में जाकर दौरा करने के निर्देश दिए जहां पिछली बार बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी मारे गए थे.

Migratory Bird Sambar Lake, सांभर झील न्यूज जयपुर
जयपुर कलेक्टर नेहरा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:07 PM IST

जयपुर. सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सभी विभाग समय रहते हुए ठोस कदम उठाएं. प्रवासी पक्षी हमारे मेहमान हैं और उनकी सुरक्षा के लिए सभी विभाग माइक्रो प्लानिंग करें. यह कहना है जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना और अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली.

बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए कि तहसीलदार, पटवारी, बीडीओ और एसडीएम उन क्षेत्रों में जाकर दौरा करें जहां मानसून के बाद पिछली बार बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी एवियन बोटयूलिज्म के कारण मारे गए थे. उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट के कर्मचारी भी पक्षियों की मौत पर नजर रखें.

जयपुर कलेक्टर नेहरा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा वन विभाग के अधिकारियों को झील में वॉच टावर स्थापित कर सांभर साल्ट को जानकारी देने के निर्देश भी दिए. पिछले वर्ष बड़ी संख्या में महामारी से पक्षियों के मारे जाने के कारण इस वर्ष भी इसकी आशंका जताई जा रही है. इसलिए नेहरा ने प्रभावित पक्षियों की देखभाल के लिए नर्सरी स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हीकरण एवं अस्थाई नर्सरी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- जयपुर: रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कसी कमर, 20 प्रतिशत बढ़ गई राखी के पार्सल की संख्या

नेहरा ने कहा कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के संबंध में उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के समय-समय पर दिए गए निर्देशों की पालना कराई जाए. अगर झील क्षेत्र में किसी भी पक्षी का कारकस (मृत शरीर) मिले तो प्रोटोकॉल के अनुसार उसे गड्ढे में दफना दे.

अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि झील के 2 किलोमीटर क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं किया जा रहा. साथ ही इसके आसपास उद्योग इकाई और अवैध बिजली कनेक्शन भी नहीं है.

जयपुर. सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सभी विभाग समय रहते हुए ठोस कदम उठाएं. प्रवासी पक्षी हमारे मेहमान हैं और उनकी सुरक्षा के लिए सभी विभाग माइक्रो प्लानिंग करें. यह कहना है जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना और अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली.

बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए कि तहसीलदार, पटवारी, बीडीओ और एसडीएम उन क्षेत्रों में जाकर दौरा करें जहां मानसून के बाद पिछली बार बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी एवियन बोटयूलिज्म के कारण मारे गए थे. उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट के कर्मचारी भी पक्षियों की मौत पर नजर रखें.

जयपुर कलेक्टर नेहरा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा वन विभाग के अधिकारियों को झील में वॉच टावर स्थापित कर सांभर साल्ट को जानकारी देने के निर्देश भी दिए. पिछले वर्ष बड़ी संख्या में महामारी से पक्षियों के मारे जाने के कारण इस वर्ष भी इसकी आशंका जताई जा रही है. इसलिए नेहरा ने प्रभावित पक्षियों की देखभाल के लिए नर्सरी स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हीकरण एवं अस्थाई नर्सरी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- जयपुर: रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कसी कमर, 20 प्रतिशत बढ़ गई राखी के पार्सल की संख्या

नेहरा ने कहा कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के संबंध में उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के समय-समय पर दिए गए निर्देशों की पालना कराई जाए. अगर झील क्षेत्र में किसी भी पक्षी का कारकस (मृत शरीर) मिले तो प्रोटोकॉल के अनुसार उसे गड्ढे में दफना दे.

अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि झील के 2 किलोमीटर क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं किया जा रहा. साथ ही इसके आसपास उद्योग इकाई और अवैध बिजली कनेक्शन भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.