जयपुर. नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी का बुधवार को 72वां दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान की ओर से महाराजा कॉलेज प्ले ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे. साथ ही एनसीसी के महानिदेशक राजीव चोपड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को सामाजिक कार्यों और देश में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ एनसीसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई अभियान में भरपूर योगदान देना चाहिए. सरकार के डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टीकाकरण आदि अभियानों में भी एनसीसी को बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए.
कार्यक्रम में मार्च पास्ट से पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने एनसीसी यूनिटों का की जीप में सवार होकर निरीक्षण किया. इसके बाद एनसीसी की अलग यूनिटों के कैडेट्स ने राज्यपाल को मार्च पास्ट कर सलामी भी दी. एनसीसी के जवानों के कदमताल को देखकर कलराज मिश्र बहुत खुश नजर आए और संबोधन के दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेटस की कदमताल की सराहना भी की.
उन्होंने कहा कि बहुत अभ्यास के बाद ही ऐसा देखने को मिलता है. कार्यक्रम में एनसीसी की महिला कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी, जिसमें देश भक्ति गीत और राजस्थानी गीतों का मिश्रण शामिल था. कार्यक्रम में पिलानी की महिला कैडेट्स ने बैंड वादन किया. बैंड की धुन पर उन्होंने दर्शकों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया.
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज देश में सब जगह जागरूकता पैदा हुई है. सफाई अभियान, शिक्षा के क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ अभियान, टीकाकरण अभियान आदि के लिए जागरूकता पैदा हुई है. इससे युवाओं को एक प्रेरणा मिली है और इसी जागरूकता का परिणाम है कि आज का युवा वर्ग प्रेरित होकर एनसीसी में भाग ले रहा है.
पढ़ें: प्रवासी पक्षियों की कब्रगाह बनी सांभर झील, ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों और अन्य अभियानों में एनसीसी कैडेट भाग लेकर लोगों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं. एनसीसी को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि युवा को सशस्त्र सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकें. एनएससी को प्रदेश, देश और समाज के लिए काम करना है. कलराज मिश्र ने एनसीसी बालिका पीठ पिलानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका बालिका बैंड गणतंत्र दिवस शिविर में लगातार भाग ले रहा है, जो राजस्थान के लिए गर्व की बात है.