जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में नारायण विहार स्थित एक गोदाम में शुक्रवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. मौजूद मजदूरों ने आग लगने की सूचना गोदाम के मालिक, पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिस समय गोदाम में आग लगी उस वक्त गोदाम के अंदर आधा दर्जन से अधिक मजदूर मौजूद थे, जिन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और तीन मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
गोदाम में इवेंट कंपनी का सामान रखा था और इसके साथ ही प्लाईवुड का भी बड़ी तादाद में सामान रखा हुआ था. हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, तीन मंजिला गोदाम में पांच गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया. सिलेंडर में आग लगती तो हादसा और भी विकराल हो सकता था.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
इवेंट कंपनी के 2 दर्जन से अधिक टेलीविजन, 5 बाइक, सिलाई की मशीन और अन्य डेकोरेशन का सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही प्लाईवुड का जो सामान गोदाम के अंदर मौजूद था, उसने आग में घी डालने का काम किया, जिसके चलते देखते ही देखते तीन मंजिला गोदाम जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों ने 5 से 6 फेरे लगा कर आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि आगजनी में 3 करोड़ से अधिक का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, जिस गोदाम में आग लगी थी उसका इंश्योरेंस भी नहीं होने की बात सामने आई है. साथ ही गोदाम रिहायशी इलाके से दूर होने के चलते भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ेंः युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21: जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत, फ्रांस और भारत के वायु सैनिकों से की मुलाकात
कालवाड़ में सड़क हादसा
कालवाड़ थाना क्षेत्र के माचवा रामकुटीया के समीप कार हादसा हो गया. सूचना पाकर हेड कॉन्स्टेबल पुखराज मौके पर पहुंचे. पुखराज ने बताया कि रात करीब दस बजे माचवा रामकुटीया के पास जयपुर से आ रही तेज गति से कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई. जिसकी वजह से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.