जयपुर. अलवर में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद बच्ची का इलाज जेके लोन अस्पताल में चल रहा है. बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि पीड़िता के वेजाइना और एनल ओपनिंग सेफ है. चिकित्सकों के इस बयान के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बच्ची के साथ हुआ क्या है.
जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है और धीरे-धीरे बच्ची रिकवर भी हो रही है. वहीं, जब बच्ची से दुष्कर्म से जुड़ा सवाल चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के वेजाइना और एनल ओपनिंग सेफ है. वहां न तो किसी तरह की कोई इंजरी है और न ही कोई पेनिट्रेशन हुआ है. साथ ही इससे जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है.
ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर अलवर में बच्ची के साथ हुआ क्या है. बच्ची से दुष्कर्म हुआ है या फिर इसी तरह की कोई चोट बच्ची को लगी है. हालांकि, चिकित्सकों का यह भी कहना है कि बच्ची की जांघ के आसपास चोट के निशान हैं.