जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में वाटिका रोड स्थित केडी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 9वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. छात्र संजय जांगिड़ स्कूल की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिरा था. परिजन और गांव के लोग स्कूल प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें छात्र चौथी मंजिल स्थित एक क्लास रूम की खिड़की से कूदता हुआ दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद मृतक के परिजनों की ओर से स्कूल शिक्षकों पर छात्र को धक्का देने के आरोप तो खारिज हो गए. हालांकि परिजनों ने स्कूल प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर रखा है और बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ेंः नगर निगम चुनाव हार के बाद अब पंचायत पर कब्जा करने की तैयारी में मंत्री भंवरलाल मेघवाल
बता दें कि वाटिका रोड स्थित केडी पब्लिक स्कूल में 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत हो गई थी. परिजनों ने छात्र की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार बताया था. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र पर किसी बालिका से छेड़छाड़ का आरोप था, इसलिए परिजनों को स्कूल बुलाया था. उनके आने से पहले ही छात्र डर के मारे छत से कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.