जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तीसरे और अंतिम दौर में प्रवेश चुका है. राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 41 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उधमपुर जिले में चुनावी रैली करने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में गडकरी ने कहा कि, किसी भी देश और समाज के विकास के लिए चार चीजें, वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन जरूरी है. इसे हम इन्फ्रास्ट्रक्चर कहते हैं.
देश के विकास के लिए चार चीजें जरूरी
गडकरी ने कहा कि, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप होने से इंडस्ट्री, ट्रेड और बिजनेस बढ़ता है, कैपिटल इन्वेस्टमेंट (पूंजी निवेश) आती है और टूरिज्म बढ़ता है. इनके विकास से देश और समाज में रोजगार बढ़ता है और गरीबी दूर होती. जिससे सुखी संपन्न समाज का सपना पूरा होता है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी और दुनिया के तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का मिशन हमने स्वीकार किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इंडस्ट्री, ट्रेड, बिजनेस और एग्रीकल्चर में प्रगति और विकास करना है तो इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना जरूरी है. उसको प्राथिमिकता मिली है और वो काम अब बड़े पैमाने पर 10 साल में हुआ है.
विपक्ष पर निशाना
नितिन गडकरी ने कहा कि, "आजादी के बाद 65 साल में जो कांग्रेस के राज में नहीं हो सका वह मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने कर दिखाया है." एक सवाल पर कि, राज्य के चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव, बीजेपी को विजयी दिलाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय पर दारोमदार रहता है. इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि, ऐसा नहीं है, रेलवे, एविएशन मंत्रालय, अन्य मंत्रालय, सरकार की योजनाएं...कुल मिलाकर सरकार अच्छा काम कर रही है.
जम्मू कश्मीर में विकास हुआ है, गडकरी ने कहा
जम्मू कश्मीर में विपक्ष लगातार आरोप लगा रही है कि, आर्टिकल 370, 35A हटाए जाने को लेकर कश्मीरी नाराज हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, कश्मीरी नाराज नहीं है, उन्हें गुमराह करने की कोशिश कुछ पार्टी और नेता कर रहे हैं. गडकरी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर में टूरिस्ट दोगुने हुए हैं, होटल, टैक्सी, रेस्टूरेंट का बिजनेस दोगुना बढ़ा है.
आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना
उन्होंने सवाल किया कहा, क्या जम्मू कश्मीर में हिंदू-मुसलमानों की गरीबी और बेरोजगारी खत्म नहीं होना चाहिए. क्या हर जिले में आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज नहीं खुलने चाहिए. क्या जम्मू कश्मीर के किसानों के सेब को दुनियाभर में एक्सपोर्ट नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ने से उससे जम्मू कश्मीर में युवाओं को रोजगार बढ़ रहा है, वित्तीय स्थिरता जम्मू कश्मीर के लोगों में देखने को मिल रही है. 370 हटने से कश्मीर और लोगों का विकास हुआ है. परिवारवाद की राजनीति करने वाले विकास पर कुछ बोल नहीं सकते इसलिए आरोप लगाते हैं.
एक सवाल राहुल गांधी लगातार कश्मीर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि, भाजपा ने कश्मीर को लगभग छोड़ दिया है और जम्मू में चुनाव प्रचार पर ध्यान दे रही है. गडकरी ने कहा कि, बीजेपी गंभीर होकर कश्मीर में चुनाव प्रचार कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी ने जो काम किए हैं, उसके आधार पर यहां बीजेपी की सरकार बनेगी.
एक सवाल पर कि, जम्मू कश्मीर में जब भी चुनाव होता है, पाकिस्तान की एंट्री हो जाती है, इससे जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, पाकिस्तान हमारा शत्रु देश है. हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान हमारा समर्थन करे....और वो जब कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, इसका मतलब कांग्रेस की नीतियां देश के हित में है या नहीं लोगों को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान आतंकवाद के माध्यम से देश में अशांति फैलाने की अगर कोशिश करेगा, ऐसा नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव: उधमपुर रैली में बोले नितिन गडकरी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से रोजगार बढ़ेंगे