जयपुर. राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मिलने आने की समय अवधि से 7 दिन पहले इस बारे में हेमाराम चौधरी को सूचित भी करना होगा. क्योंकि प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन है. मतलब इस इस मामले का पटाक्षेप भी 8 दिन के बाद ही होगा.
इससे पहले 18 मई को वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी ने ई-मेल के जरिए विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा था. जिस पर विधानसभा सचिवालय की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई थी कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
अब इसी कड़ी में विधान सभा सचिवालय ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक हेमाराम चौधरी को यह पत्र जारी किया है. जिसमें उन्हें इसी प्रकरण में अपनी बात रखने के लिए लॉकडाउन के बाद उपस्थित होने को कहा है.
प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 8 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है. मतलब अब हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण का पटाक्षेप 8 जून के बाद ही हो पाएगा.