जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच कई जगह कर्फ्यू है तो कही लॉकडाउन. ऐसे में कई लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना पड़ रहा है. लेकिन हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान ने ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों का पेट भरने का जिम्मा संभाल रखा है. यही वजह है कि अब तक लाखों जरूरतमंदों का पेट भर चुके हैं.
हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान ने 23 मार्च को लॉकडाउन के शुरुआत से अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है. समिति प्रतिदिन लगभग 25 से 30000 जरूरतमंद लोगों को रोटी, पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, चावल आदि भोजन वितरित कर रही है. समिति के 200 कार्यकर्ताओं की टीम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जनसेवा के कार्य में लगी रहती है.
ये पढ़ें: राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार हो रहे 20 से 30 साल की उम्र के युवाः रिपोर्ट
समिति के पदाधिकारी द्वारा जयपुर के विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, हरमाड़ा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, रामपुरा, सरना डूंगर, कालवाड़ रोड, निवारू रोड, सिरसी रोड, खातीपुरा, पुरानी बस्ती संगीत कई स्थानों पर समिति भोजन पहुंचा रही है. उनका सपना है कि कोई भी कोरोना की जंग में भूखा ना सोए.
इसी प्रकार आचार्य श्री महाप्रज्ञ के 10 वीं पुण्यतिथि पर महाप्रज्ञ सेवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार मेहता ने कोरोना वॉरियर्स के उपयोग के लिए 200 'एन 95' मास्क भेंट किए. मेहता ने ये मास्क SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी को कॉलेज परिसर में दिए.
ये पढ़ें: डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट
उधर समर्पण संस्था ने लॉकडाउन के दौरान 15 चरणों में 501 परिवारों को राशन के किट वितरित किए. संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर दौलतराम माल्या ने बताया कि राशन किट वितरण प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सभी सेक्टरों के साथ सन्नी नगर, सावित्री बिहार, शिक्षा सागर कॉलोनी, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, शांति विहार आदि में किया गया.