ETV Bharat / state

राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट - CORONA UPDATE

अब तक के आंकड़ों के मुताबिक हम सब को लगता है कि, कोरोना वायरस से मरने वालों में बुजुर्ग या फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है. लेकिन इस बीच राजस्थान से आने वाली एक रिपोर्ट चौंकाने वाले आंकड़े देती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में से सबसे ज्यादा 20 से 50 साल की उम्र के लोग शामिल हैं.

coronavirus positive, कोरोना वायरस
राजस्थान में युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना वायरस.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 2:59 PM IST

जयपुर: प्रदेश में हर रोज कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, कि वृद्ध लोगों की अपेक्षा यह वायरस 20 से 30 साल की उम्र के लोगों को सबसे अधिक अपनी चपेट में ले रहा है.

राजस्थान में युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना वायरस.
आम तौर पर माना जा रहा था कि कोरोना वायरस से 60 साल से अधिक के लोगों को खतरा है. लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक वृद्ध लोगों की अपेक्षा यह वायरस 20 से 30 और 30 से 40 उम्र के लोगों को सबसे अधिक अपनी चपेट में ले रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में राजस्थान में 62% पॉजिटिव मरीज 40 साल तक की उम्र के हैं. इसके यह रिपोर्ट बताती है कि, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है.
  • कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े:
उम्र: जनसंख्या प्रतिशन: संक्रमित मरीज:
0 से 10 साल जनसंख्या 25. 37 प्रतिशत5.93 प्रतिशत संक्रमित
10 से 20 सालजनसंख्या 22.72 प्रतिशत15.75 प्रतिशत संक्रमित
20 से 30 सालजनसंख्या 17.13 प्रतिशत22.22 प्रतिशत संक्रमित
30 से 40 सालजनसंख्या 13.01 प्रतिशत19.53 प्रतिशत संक्रमित
40 से 50 सालजनसंख्या 9.56 प्रतिशत19.53 प्रतिशत संक्रमित
50 से 60 सालजनसंख्या 6.06 प्रतिशत11.33 प्रतिशत संक्रमित
60 से 70 सालजनसंख्या 4.01 प्रतिशत08.09 प्रतिशत संक्रमित
70 से 80 सालजनसंख्या 1.61 प्रतिशत02.48 प्रतिशत संक्रमित
80 से 90 सालजनसंख्या 0.41 प्रतिशत01.08 प्रतिशत संक्रमित
90 से 100 सालजनसंख्या 0.12 प्रतिशत00.00 कोई नहीं

ये भी पढ़ें: डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट

हालांकि, कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में मौत के आंकड़े इससे इतर है. मरने वालों में से अभी तक जितने में केस दर्ज किए गए हैं उनमें से 50 साल से अधिक की उम्र के लोग शामिल है. यानि प्रदेश में युवा ज्यादातर इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन ज्यादा तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.

जयपुर: प्रदेश में हर रोज कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, कि वृद्ध लोगों की अपेक्षा यह वायरस 20 से 30 साल की उम्र के लोगों को सबसे अधिक अपनी चपेट में ले रहा है.

राजस्थान में युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना वायरस.
आम तौर पर माना जा रहा था कि कोरोना वायरस से 60 साल से अधिक के लोगों को खतरा है. लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक वृद्ध लोगों की अपेक्षा यह वायरस 20 से 30 और 30 से 40 उम्र के लोगों को सबसे अधिक अपनी चपेट में ले रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में राजस्थान में 62% पॉजिटिव मरीज 40 साल तक की उम्र के हैं. इसके यह रिपोर्ट बताती है कि, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है.
  • कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े:
उम्र: जनसंख्या प्रतिशन: संक्रमित मरीज:
0 से 10 साल जनसंख्या 25. 37 प्रतिशत5.93 प्रतिशत संक्रमित
10 से 20 सालजनसंख्या 22.72 प्रतिशत15.75 प्रतिशत संक्रमित
20 से 30 सालजनसंख्या 17.13 प्रतिशत22.22 प्रतिशत संक्रमित
30 से 40 सालजनसंख्या 13.01 प्रतिशत19.53 प्रतिशत संक्रमित
40 से 50 सालजनसंख्या 9.56 प्रतिशत19.53 प्रतिशत संक्रमित
50 से 60 सालजनसंख्या 6.06 प्रतिशत11.33 प्रतिशत संक्रमित
60 से 70 सालजनसंख्या 4.01 प्रतिशत08.09 प्रतिशत संक्रमित
70 से 80 सालजनसंख्या 1.61 प्रतिशत02.48 प्रतिशत संक्रमित
80 से 90 सालजनसंख्या 0.41 प्रतिशत01.08 प्रतिशत संक्रमित
90 से 100 सालजनसंख्या 0.12 प्रतिशत00.00 कोई नहीं

ये भी पढ़ें: डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट

हालांकि, कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में मौत के आंकड़े इससे इतर है. मरने वालों में से अभी तक जितने में केस दर्ज किए गए हैं उनमें से 50 साल से अधिक की उम्र के लोग शामिल है. यानि प्रदेश में युवा ज्यादातर इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन ज्यादा तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.