ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बोले: कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ की थी धोखाधड़ी, हमारी सरकार दे रही रोजगार - DY CM BAIRWA TARGETS COGRESS

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं से धोखाधड़ी की थी.

Deputy CM Premchand Bairwa
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 6:38 PM IST

भीलवाड़ा: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी की थी. जबकि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है. वहीं उन्होंने अपनी सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई.

प्रेमचंद बैरवा ने साधा कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat Bhilwara)

बैरवा का जिले के प्रवास पर सर्किट हाउस में पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में युवा रोजगार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भीलवाड़ा जिले से नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

पढ़ें: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: 379 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, 15.5 करोड़ के 23 कामों का लोकार्पण - CM ROJGAR UTSAV

इस दौरान उपमुख्यमंत्री बैरवा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी की थी. धोखाधड़ी करने वाले को हमारी सरकार जेल में डालने का काम कर रही है. वर्तमान में सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने का काम कर रही है. राइजिंग राजस्थान समिट राजस्थान में हुआ है. इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. आज युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज नियुक्ति देने का काम किया है. हमारी सरकार का 1 साल बेमिसाल रहा है.

भीलवाड़ा: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी की थी. जबकि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है. वहीं उन्होंने अपनी सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाई.

प्रेमचंद बैरवा ने साधा कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat Bhilwara)

बैरवा का जिले के प्रवास पर सर्किट हाउस में पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में युवा रोजगार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भीलवाड़ा जिले से नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

पढ़ें: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: 379 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, 15.5 करोड़ के 23 कामों का लोकार्पण - CM ROJGAR UTSAV

इस दौरान उपमुख्यमंत्री बैरवा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी की थी. धोखाधड़ी करने वाले को हमारी सरकार जेल में डालने का काम कर रही है. वर्तमान में सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने का काम कर रही है. राइजिंग राजस्थान समिट राजस्थान में हुआ है. इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. आज युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज नियुक्ति देने का काम किया है. हमारी सरकार का 1 साल बेमिसाल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.