जयपुर. प्रदेश के उत्तरी इलाकों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर में जल्द ही एक और पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने वाला है, जो 29-30 जनवरी के बीच पहाड़ी इलाके में पहुंच सकता है. इसके असर से जनवरी के आखिरी में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम करवट लेगा और सर्दी का असर बढ़ता हुआ नजर आएगा. 29 जनवरी को बारिश और मेघ गर्जन को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. दो संभागों में होने वाली इस बारिश के पहले उत्तरी और पश्चिमी इलाके के शहरों में शीत लहर ने ठिठुरन का एहसास बढ़ा दिया है.
रविवार रात प्रदेश के 15 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया, तो वहीं दो दर्जन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे या आसपास रहा. शनिवार रात को सीकर के फतेहपुर में तापमान जमाव बिंदु पर दर्ज किया गया था और रविवार रात को पारा - 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार से मौसम की मिजाज में इस तब्दीली को महसूस किया जा सकता है और कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. हल्की बरसात के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ठंडी हवाओं का दौर फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सीकर में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचा
राजधानी में धुंध , गिरने लगा पारा : राजधानी जयपुर में सुबह के वक्त हल्की धूप के बीच सड़कों पर मामूली धुंध देखने को मिली. इस बीच ठंडी हवाओं के प्रकोप को भी महसूस किया गया. इस दौरान जयपुर में आसपास के ग्रामीण इलाकों के खेतों पर कोहरे की हल्की परत नजर आई. लोग ठंड से बचने के जतन करते हुए देखे गए. राजधानी जयपुर में धूप खिलने से कहीं राहत भी है. लेकिन रविवार को 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान लुढ़क गया. मौसम विशेषज्ञों ने अगले तीन दिनों तक भारी ठंड पड़ने के आशंका जताई है. वहीं रविवार को भीलवाड़ा, पिलानी, अलवर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बीकानेर सहित कुछ शहरों में 6 डिग्री के आसपास तापमान रहा.
29 तारीख को बदलेगा मौसम : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार सोमवार और मंगलवार को राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दो संभागों में हल्की बरसात की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक जयपुर और भरतपुर संभाग में कही कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षों के आसार हैं. फिलहाल राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि फरवरी में और भी कई पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं. ऐसे में सर्दी का सिलसिला फरवरी के अंत तक जारी रहने की संभवना है.
पढ़ें: राजस्थान में सर्दी पर IMD जयपुर ने जारी किया बड़ा अपडेट, फिर बढ़ेगी ठंडक
ठंड से ठिठुरा शेखावाटी : रविवार को शेखावाटी में सर्दी प्रभावित नजर आई यहां एक तरफ फतेहपुर जमाव बिंदु पर पहुंच गया, तो दूसरी ओर सीकर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान चूरू में टेंपरेचर 3.4 डिग्री और पिलानी का तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर संभाग में भी ठंड प्रभावी रूप से महसूस की गई हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा, तो बीकानेर के लूणकरणसर में 2.7 और गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीकानेर संभाग मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. 5 डिग्री से नीचे तापमान वाले अन्य शहरों में नागौर 2.8, करौली 2.9 , अलवर में 3.2 , माउंट आबू 4 डिग्री , दौसा 4.1 , भीलवाड़ा, सिरोही और अंता (बारां) 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंडे इलाकों में शामिल रहे.
यहां का तापमान रहा 10 डिग्री के भी नीचे : बीती रात राजस्थान के दो दर्जन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे रहा. इनमें चित्तौड़गढ़ 5.2, वनस्थली 6 डिग्री, धौलपुर 6.2, डबोक 6.9, अजमेर 7.1 डिग्री, आबू रोड 7.8 , कोटा 7.9, जयपुर 8.2, जैसलमेर 8.3, डूंगरपुर 8.6,फलौदी 9.2, जालोर में 9.1 डिग्री और जोधपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.