दौसा : जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्य मंदिर के पीछे सत्कार कॉलोनी में रविवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. साथ ही दौसा सिटी डीएसपी रविप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे, जहां विनोद बैरवा नाम का व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन कर लिया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
मोबाइल के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद : दौसा सिटी डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि विनोद बैरवा (35) अविवाहित है, जो सूर्य मंदिर के पीछे सत्कार कॉलोनी में अकेला रहता है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रविवार सुबह राहुल मीना और एक नाबालिग के साथ मोबाइल के लेन देन को लेकर उसका विवाद हुआ था.
पढ़ें. जयपुर के सांगानेर में डबल मर्डर, घर में आए पड़ोसी ने की दंपती की गोली मारकर हत्या
चिल्लाने की आवाज आने पर पता चला : आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात को चिल्लाने की आवाज आ रही थी. बाहर निकलकर देखा तो दो संदिग्ध लोग भागते हुए नजर आए. ऐसे में लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध को पकड़ लिया. वहीं, दूसरा आरोपी राहुल मीना भागने में कामयाब हो गया. वहीं, लोगों ने विनोद बैरवा के घर में घुसकर देखा तो वो लहूलुहान हालत में कमरे में पड़ा हुआ था. इसपर लोगों को पुलिस कंट्रोल रूम पर मर्डर होने की जानकारी दी.
मृतक के ऊपर किए आधा दर्जन से अधिक वार : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने विनोद के ऊपर करीब 6 से 7 बाद चाकुओं से वार किया है, जिसके चलते मृतक के शरीर के कई हिस्से चेस्ट, सिर और जांघ पर गंभीर घाव हैं. ऐसे में विनोद बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से एमओबी और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.