जयपुर. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर पलटवार किया है. आहूजा ने कहा है कि धारीवाल तो यह भी बोल सकते हैं कि जन्म देने वाली महिला मां नहीं, बल्कि बच्चे पैदा करने के लिए उपयोगी महिला है.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी के अनुसार शांति धारीवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और जैन समाज से भी आते हैं. लेकिन गाय के लिए उनके यह शब्द निंदनीय हैं. आहूजा के अनुसार हम गाय को मां मानते हैं और पूरा देश भी यही मानता है.
भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के लिए करते हैं हल्के शब्दों का इस्तेमाल...
आहूजा ने कहा कि गोचर भूमि का नाम गोचर ही क्यों पड़ा और भगवान श्री कृष्ण का नाम गोपाल इसलिए रखा गया कि वह गौ माता को प्रेम करते थे, लेकिन कांग्रेस के नेता भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के लिए पूजनीय गौमाता के लिए भी इस तरह के हल्के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि धारीवाल तो तुलसी और गंगा मैया के साथ महिलाओं के लिए भी कुछ भी बोल सकते हैं.
साधु संत इस मामले में निंदा प्रस्ताव करें पारित...
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इस मामले में देश के साधु-संत और गौ सेवा में जुटे संगठनों से अपील की है कि वह कांग्रेस और मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करें, ताकि प्रदेश सरकार को पता चल सके कि उनके मंत्री का बयान जन भावनाओं के विरोध में है.
राहुल गांधी 'मुगल सल्तनत' की आखिरी संतान...
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि राहुल गांधी 'मुगल सल्तनत' की आखिरी संतान हैं. अब कांग्रेस का खात्मा होना निश्चित है. आहूजा के अनुसार कांग्रेस नेता समुदाय और धर्म विशेष के वोट हासिल करने के लिए इस प्रकार की छोटी और धार्मिक बिंदुओं पर चोट करने वाली बात कहते हैं, जो सनातन धर्म का भी विरोध है.