जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. कलराज मिश्र ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की है. वहीं राज्यपाल और उनकी पत्नी के मंदिर पहुंचने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है. वहीं भक्तों को परेशानी नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है.
गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन करने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मैं स्वाभाविक रूप से मंदिर में जाकर दर्शन करता हूं और आशीर्वाद प्राप्त करता हूं. यह मंदिर स्वयं में ही इस प्रकार का है कि जो स्वभाविक रूप से अपनी तरफ आकर्षित करता है.
पढ़ेंः गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र
साथ ही उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर गोविंद देव जी के मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया है और प्रार्थना की है कि देश-प्रदेश एक अच्छी स्थिति में बना रहे लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें. देश और प्रदेश की समृद्धि और आर्थिक व्यवस्था सुनिश्चित हो. वहीं सभी का नववर्ष सुखमय हो इसके लिए गोविंद देवजी की दरबार में प्रार्थना की है.
राज्यपाल ने सभी के लिए मंगलमय कामना की...
इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूरे देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी के लिए मंगलमय कामनाएं की है. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का 150 वां प्रकाश उत्सव है. गुरु गोविंद सिंह हर युग के लिए एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे. धर्म की स्थापना के लिए उन्होंने अपनी तीन पीढ़ियों को भी देश के लिए न्योछावर करने में भी किसी प्रकार का कोई संकोच नहीं किया. गुरु गोविंद सिंह धर्म की रक्षा के लिए किसी के शीर्ष की आवश्यकता पड़ने पर भी पीछे नहीं हटे.