जयपुर. राजधानी के अजमेरी गेट स्थित इंदिरा बाजार में शनिवार को एक पटाखों की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ये आग इतनी भयानक थी कि आसपास के दुकानों को एक-एक कर अपनी आगोश में लेती चली गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो पटाखे का लाइव डेमो दिखाने के दौरान ये हादसा हुआ. इस दौरान करीब 9-10 दुकानें इस आग में जलकर खाक हो गई.
बता दें कि डेमो दिखाने के दौरान लगी आग से लगभग 10 दुकानें इसकी चपेट में आ गई. इस बाबत पटाखों की दुकान से धमाके पर धमाके होते रहे. इन तेज धमाकों के बीच पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान आग ने दुकानों के बाहर लगे वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
पढ़ें- जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में यूपी स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ
सूचना मिलने पर नॉर्थ जिला पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. मगर पटाखे की दुकान में लगातार धमाके होते रहे और आग बुझने की बजाय बढ़ती चली गई. इस दौरान एक दुकान कर्मचारी भी घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही दो दमकल कर्मी इसमें झुलस गए. आग बुझाने के लिए करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करना पड़ा, जिसके लिए 50 दमकल की गाड़ियां लगी थी.
एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सिंह सागर, एसीपी कोतवाली नेक चंद मीणा सहित कई पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया.
आग लगने की वजह से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुब्बार छा गया, जिससे लोगों की सांसे थमने लगी. इस दौरान इस रोड की यातायात की सारी व्यवस्था को रोक दी गई. साथ ही बाजार में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, लोग अपने छतों से पूरा दृश्य देखने लगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी को दूर हटाया ताकि कोई हादसा ना हो.
पढ़ें- सियासी बयानबाजी तेजः गहलोत के शहीद स्मारक जाने पर पूनिया ने क्या कहा...
एसीपी कोतवाली मेघचंद्र मीणा ने बताया कि पटाखे की दुकान के नीचे और ऊपर अवैध रूप से गोदाम बनाया हुआ था, जिसमें काफी देर तक फटाके सुलगते रहे और धमाके होते रहे. इसके बाद गोदाम को तोड़कर आग बुझाई गई. करीब 10 दुकानों में बड़ा नुकसान हुआ है, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है. इसके अलावा भी कई दुकानों में आग से भारी नुकसान हुआ है.
गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि एक दुकान कर्मचारी के हल्की चोटें आई हैं. एसीपी ने कहा कि पटाखे की दुकान का लाइसेंस निरस्त करवाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा. दुकानदार ने लाइसेंस के नियमों का भी उल्लंघन किया है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जाच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.