ETV Bharat / city

Good News: 7 लाख राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस, गहलोत सरकार ने की ये तैयारी

प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के लिए खुश खबरी है. गहलोत सरकार दीपावली से पहले राज्य के कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी कर रही (Gehlot Government to give Diwali Bonus) है. सूत्रों की मानें तो इसको लेकर सीएम गहलोत ने वित्त विभाग को तैयारी के निर्देश दिए हैं.

Gehlot Government to give Diwali bonus to 7 lakh state employees next month
Good News: 7 लाख राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस, गहलोत सरकार ने की ये तैयारी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार दशहरा बीतते ही राज्य कर्मचारियों को दोहरा तोहफा देने जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि दीपावली बोनस को लेकर अध्ययन पूरा (Diwali Bonus to Rajasthan employees) करें. सब कुछ ठीक रहा, तो प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को अक्टूबर माह में बोनस की सौगात मिल जाएगी.

वित्त विभाग जुटा तैयारियों में: प्रदेश की गहलोत सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर 7 लाख कर्मचारियों को खुश करने में लगी है. बिना डिमांड OPS के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को बिना डिमांड दीपावली बोनस का तोहफा देने की तैयारी में है. उनके लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. केंद्र सरकार की घोषणा के साथ राज्य सरकार भी दिपावली बोनस का एलान कर सकती है. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को है, उम्मीद है कि बोनस की राशि कर्मचारियों के अक्टूबर के वेतन में जुड़कर आए. गहलोत सरकार के इस कदम से राज्य के 7 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. वित्त विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश के बाद तैयारी तेज कर दी है.

7 लाख राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस.

पढ़ें: Good news for State Employees: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार

महंगाई भत्ते के लिए केंद्र पर नजर: पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते राजस्व में भारी कमी आई थी, इसके बावजूद भी गहलोत सरकार ने राज्य कर्मियों को दीपावली का बोनस दिया था. इस बार आर्थिक गतिविधियां पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ता बढ़ाती है, तो प्रदेश सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की राशि बढ़ाते हुए उनके सामान्य प्रावधायी निधि या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा करा सकती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी करने का मन बना कर चल रहे हैं.

पढ़ें: किसानों को एमएसपी से ज्यादा मिल रहा गेहूं पर दाम, फिर भी मांग रहे बोनस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के करीब 7 लाख कर्मचारियों को दिपावली पर तदर्थ बोनस देने की तैयारी की है. यह लाभ राज्य सेवा के राजपत्रित अधिकारियों को छोड़कर पे-मैट्रिक्स लेवल-12 और ग्रेड पे-4800 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को मिलेगा. यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों के साथ कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा. तदर्थ बोनस की गणना वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7000 रुपए और 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी. यह बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. इस प्रकार प्रत्येक कार्मिक को करीब 8000 रुपए तदर्थ बोनस मिल सकता है.

पढ़ें: गहलोत सरकार के बजट से संविदा कर्मचारी नाखुश, खून से पत्र लिखकर की भर्ती और बोनस अंक की मांग

अक्टूबर में मिले तो अच्छे से मने दीपावली: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि ये अच्छी बात है कि प्रदेश की गहलोत सरकार कर्मचारियों की बिना डिमांड के दीपावली का बोनस देने जा रही है. डीए के साथ अगर दीपावली का बोनस दिया जाता है तो कर्मचारियों के लिए दोहरी सौगात होगी. राठौड़ ने कहा कि इस बार बार दीपावली 24 अक्टूबर को है. सरकार अगर अक्टूबर से पहले कर्मचारियों को बोनस दे तो अच्छे से दीपावली मनाई जा सकती है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार दशहरा बीतते ही राज्य कर्मचारियों को दोहरा तोहफा देने जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि दीपावली बोनस को लेकर अध्ययन पूरा (Diwali Bonus to Rajasthan employees) करें. सब कुछ ठीक रहा, तो प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को अक्टूबर माह में बोनस की सौगात मिल जाएगी.

वित्त विभाग जुटा तैयारियों में: प्रदेश की गहलोत सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर 7 लाख कर्मचारियों को खुश करने में लगी है. बिना डिमांड OPS के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को बिना डिमांड दीपावली बोनस का तोहफा देने की तैयारी में है. उनके लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. केंद्र सरकार की घोषणा के साथ राज्य सरकार भी दिपावली बोनस का एलान कर सकती है. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को है, उम्मीद है कि बोनस की राशि कर्मचारियों के अक्टूबर के वेतन में जुड़कर आए. गहलोत सरकार के इस कदम से राज्य के 7 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. वित्त विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश के बाद तैयारी तेज कर दी है.

7 लाख राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस.

पढ़ें: Good news for State Employees: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार

महंगाई भत्ते के लिए केंद्र पर नजर: पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते राजस्व में भारी कमी आई थी, इसके बावजूद भी गहलोत सरकार ने राज्य कर्मियों को दीपावली का बोनस दिया था. इस बार आर्थिक गतिविधियां पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ता बढ़ाती है, तो प्रदेश सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की राशि बढ़ाते हुए उनके सामान्य प्रावधायी निधि या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा करा सकती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी करने का मन बना कर चल रहे हैं.

पढ़ें: किसानों को एमएसपी से ज्यादा मिल रहा गेहूं पर दाम, फिर भी मांग रहे बोनस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के करीब 7 लाख कर्मचारियों को दिपावली पर तदर्थ बोनस देने की तैयारी की है. यह लाभ राज्य सेवा के राजपत्रित अधिकारियों को छोड़कर पे-मैट्रिक्स लेवल-12 और ग्रेड पे-4800 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को मिलेगा. यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों के साथ कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा. तदर्थ बोनस की गणना वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7000 रुपए और 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी. यह बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. इस प्रकार प्रत्येक कार्मिक को करीब 8000 रुपए तदर्थ बोनस मिल सकता है.

पढ़ें: गहलोत सरकार के बजट से संविदा कर्मचारी नाखुश, खून से पत्र लिखकर की भर्ती और बोनस अंक की मांग

अक्टूबर में मिले तो अच्छे से मने दीपावली: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि ये अच्छी बात है कि प्रदेश की गहलोत सरकार कर्मचारियों की बिना डिमांड के दीपावली का बोनस देने जा रही है. डीए के साथ अगर दीपावली का बोनस दिया जाता है तो कर्मचारियों के लिए दोहरी सौगात होगी. राठौड़ ने कहा कि इस बार बार दीपावली 24 अक्टूबर को है. सरकार अगर अक्टूबर से पहले कर्मचारियों को बोनस दे तो अच्छे से दीपावली मनाई जा सकती है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.