ETV Bharat / city

JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ

राजस्थान रोडवेज ने JEE और NEET के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है. जिसके तहत छात्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए निशुल्क व्यवस्था की है. इस सुविधा के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

जयपुर न्यूज, JEE and NEET students
राजस्थान रोडवेज की JEE के छात्रों के लिए सौगात
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:42 PM IST

जयपुर. देश भर में मंगलवार से JEE की परीक्षाएं शुरू हो गई है. रोडवेज प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लाने और ले जाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को रोडवेज, जेसीटीएसएल और मिनी बसें सेंटर्स तक को पहुंचाएगी.

राजस्थान रोडवेज की JEE के छात्रों के लिए सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ज्वॉइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2020 और नीट परीक्षाओं में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज और जयपुर बस की तरफ से सौगात दी गई है. इसके तहत 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक संपन्न होने वाली जेईई परीक्षा और 13 सितंबर को होने वाली नीट के लिए राजस्थान रोडवेज और जेसीटीएसएल की साधारण बसों में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने के आधार पर परीक्षा केंद्र तक जाने और वहां से वापस लौटने के लिए निशुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से डीएलबी और राजस्थान रोडवेज को निर्देश देने के बाद दोनों विभागों की ओर से कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में आवश्यक आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. जब JEE परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव...

राजस्थान रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों के लिए 1 सितंबर से 7 सितंबर 2020 के मध्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे 9 परीक्षा केंद्रों अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, गंगानगर और उदयपुर तक जाने वाले राजस्थान के परीक्षार्थियों को आने-जाने की सुविधा दी जाएगी. जयपुर बस में यह सुविधा जयपुर में लोकल आवागमन के लिए एडमिट कार्ड दिखाने पर 1 से 6 सितंबर 2020 के मध्य रहेगी.

वहीं 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा के लिए आरएसआरटीसी और जेसीटीएसएल बस के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए नीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड के आधार पर छूट मिलेगी. परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्ण रूप से करनी होगी. इसके साथ ही हैंड सैनिटाइजर साथ में रखने की सलाह दी गई है.

जयपुर. देश भर में मंगलवार से JEE की परीक्षाएं शुरू हो गई है. रोडवेज प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लाने और ले जाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को रोडवेज, जेसीटीएसएल और मिनी बसें सेंटर्स तक को पहुंचाएगी.

राजस्थान रोडवेज की JEE के छात्रों के लिए सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ज्वॉइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2020 और नीट परीक्षाओं में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज और जयपुर बस की तरफ से सौगात दी गई है. इसके तहत 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक संपन्न होने वाली जेईई परीक्षा और 13 सितंबर को होने वाली नीट के लिए राजस्थान रोडवेज और जेसीटीएसएल की साधारण बसों में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने के आधार पर परीक्षा केंद्र तक जाने और वहां से वापस लौटने के लिए निशुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से डीएलबी और राजस्थान रोडवेज को निर्देश देने के बाद दोनों विभागों की ओर से कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में आवश्यक आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. जब JEE परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव...

राजस्थान रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों के लिए 1 सितंबर से 7 सितंबर 2020 के मध्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे 9 परीक्षा केंद्रों अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, गंगानगर और उदयपुर तक जाने वाले राजस्थान के परीक्षार्थियों को आने-जाने की सुविधा दी जाएगी. जयपुर बस में यह सुविधा जयपुर में लोकल आवागमन के लिए एडमिट कार्ड दिखाने पर 1 से 6 सितंबर 2020 के मध्य रहेगी.

वहीं 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा के लिए आरएसआरटीसी और जेसीटीएसएल बस के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए नीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड के आधार पर छूट मिलेगी. परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्ण रूप से करनी होगी. इसके साथ ही हैंड सैनिटाइजर साथ में रखने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.