ETV Bharat / city

विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर महिला से ठगी, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर में एक महिला को विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर उससे ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला की ओर से मालपुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, Fraud in name of sending gifts from abroad
विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:47 PM IST

जयपुर. शहर में साइबर ठगों की ओर से एक महिला को विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया है. इस संबंध में पीड़ित महिला की ओर से मालपुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

पढ़ें- मशहूर गायक कैलाश खेर पहुंचे जैसलमेर, 24 फरवरी को मरु महोत्सव पहली संध्या पर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि दिसंबर 2020 में सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक विदेशी व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिस पर महिला ने विलियम एलेक्स नाम के अकाउंट की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और उसके बाद दोनों में चैटिंग होने लगी. चैटिंग करने वाले व्यक्ति ने खुद को लंदन का रहने वाला बताया और साथ ही महिला को एक गिफ्ट भेजने का झांसा दिया.

इसके लिए बकायदा चैटिंग करने वाले व्यक्ति ने एक गिफ्ट पैक की फोटो भी महिला को भेजी. फोटो मिलने पर पीड़ित महिला स्नेहलता ठग के झांसे में आ गई. इसके कुछ दिन बाद महिला के पास फोन आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली से बोलना बताया और साथ ही कहा कि लंदन से एक गिफ्ट आया है जिसे लेने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए जमा कराने होंगे. यह राशि सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कराने के लिए कही गई और साथ ही महिला को यह भी कहा गया कि गिफ्ट डिलीवर होते ही यह राशि वापस बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी.

ऐसे में महिला ठगों के झांसे में आ गई और उनकी ओर से बताए गए बैंक खाते में राशि जमा करवा दी. राशि जमा कराने के 1 सप्ताह बाद फिर से महिला के पास फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि जो गिफ्ट लंदन से उसकी ओर से मंगवाया गया है, वह गैरकानूनी तरीके से भारत आया है. गिफ्ट पर कस्टम ड्यूटी लगेगी, जिसके लिए महिला को 3.55 लाख रुपए जमा कराने के लिए कहा गया.

पढ़ें- टिकैत को प्रदेश में किसानों का समर्थन नहीं...ये सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करने वाली गैंग: सीपी जोशी

इस पर महिला ने इतनी राशि नहीं होने की बात कहीं और गिफ्ट वापस भेजने के लिए कह दिया. ठग की ओर से महिला पर राशि जमा कराने का दबाव बनाया जाने लगा. साथ ही पुलिस और कस्टम विभाग की ओर से परेशान करने की धमकी भी दी गई. जिस पर पीड़ित महिला ने मालपुरा गेट थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर. शहर में साइबर ठगों की ओर से एक महिला को विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया है. इस संबंध में पीड़ित महिला की ओर से मालपुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

पढ़ें- मशहूर गायक कैलाश खेर पहुंचे जैसलमेर, 24 फरवरी को मरु महोत्सव पहली संध्या पर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि दिसंबर 2020 में सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक विदेशी व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिस पर महिला ने विलियम एलेक्स नाम के अकाउंट की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और उसके बाद दोनों में चैटिंग होने लगी. चैटिंग करने वाले व्यक्ति ने खुद को लंदन का रहने वाला बताया और साथ ही महिला को एक गिफ्ट भेजने का झांसा दिया.

इसके लिए बकायदा चैटिंग करने वाले व्यक्ति ने एक गिफ्ट पैक की फोटो भी महिला को भेजी. फोटो मिलने पर पीड़ित महिला स्नेहलता ठग के झांसे में आ गई. इसके कुछ दिन बाद महिला के पास फोन आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली से बोलना बताया और साथ ही कहा कि लंदन से एक गिफ्ट आया है जिसे लेने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए जमा कराने होंगे. यह राशि सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कराने के लिए कही गई और साथ ही महिला को यह भी कहा गया कि गिफ्ट डिलीवर होते ही यह राशि वापस बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी.

ऐसे में महिला ठगों के झांसे में आ गई और उनकी ओर से बताए गए बैंक खाते में राशि जमा करवा दी. राशि जमा कराने के 1 सप्ताह बाद फिर से महिला के पास फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि जो गिफ्ट लंदन से उसकी ओर से मंगवाया गया है, वह गैरकानूनी तरीके से भारत आया है. गिफ्ट पर कस्टम ड्यूटी लगेगी, जिसके लिए महिला को 3.55 लाख रुपए जमा कराने के लिए कहा गया.

पढ़ें- टिकैत को प्रदेश में किसानों का समर्थन नहीं...ये सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करने वाली गैंग: सीपी जोशी

इस पर महिला ने इतनी राशि नहीं होने की बात कहीं और गिफ्ट वापस भेजने के लिए कह दिया. ठग की ओर से महिला पर राशि जमा कराने का दबाव बनाया जाने लगा. साथ ही पुलिस और कस्टम विभाग की ओर से परेशान करने की धमकी भी दी गई. जिस पर पीड़ित महिला ने मालपुरा गेट थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.