ETV Bharat / city

PM द्वारा एकता की अपील का उत्साही लोगों ने बना दिया मजाक, जला दिया गरीब का आशियाना - राजस्थान न्यूज

पीएम मोदी की दीप जलाने के आह्ववान पर कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े. जिससे वैशालीनगर में एक झोपड़ी में आग लग गई. वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

जयपुर न्यूज hut Burnt in Jaipur
झोपड़ी में लगी आग
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:06 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस से जंग में पीएम मोदी ने एकजुटता दिखाने के लिए दीप जलाने का आह्वान किया था. लोगों ने दीप जलाकार एकजुटता भी दिखाई, लेकिन कुछ लोगों ने पटाखे और कंदील (रोशनी के बैलून) भी छोड़े. इस कारण वैशाली नगर में एक रोशनी के बैलून से झोपड़ी में आग लग गई और झोपड़ी पूरी तरह जल गई. वहीं झोपड़ी के बगल का एक मकान भी आग की चपेट में आ गया.

झोपड़ी में लगी आग

कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लोगों ने दीये जलाए. कोरोना के खिलाफ एकता दिखाने के लिए रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपदान करना था. जिसमें दीये, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल के फ्लैश से कोरोना रूपी अंधियारे के खिलाफ एक साथ जंग करने का संकल्प लिया, लेकिन कुछ अति उत्साही लोग आतिशबाजी पर उतर आए. जिसका खामियाजा गरीब परिवार को अपनी कच्ची छत उजाड़कर चुकाना पड़ा.

यह भी पढ़ें. PM मोदी की अपील और CORONA वॉरियर्स के समर्थन में शेल्टर होम प्रवासियों ने जलाए दीये

दरअसल, रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपदान के आव्हान में पूरा देश एकजुट तो नजर आया लेकिन जयपुर में कई जगहों पर शहरवासियों ने पटाखे भी छोड़े. इन अतिउत्साही लोगों ने छोटे-मोटे पटाखे नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक गगनचुंबी. जैसे मानो दिवाली हो और आसमान तक प्रकाश की रोशनी पहुंचाने की होड़ लगा ली, लेकिन वैशालीनगर के हनुमान एक्सटेंशन के पास आसमान में रोशनी के बैलून से हादसा देखने को मिला. जहां पर एक बैलून एक गरीब परिवार की कच्ची छत यानी झोपड़ी पर गिर पड़ा. देखते ही देखते झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगी.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: 'मोदी अंकल' की अपील पर बच्चों ने जलाई कैंडल, कहा- कोरोना खत्म होगा तो स्कूल और खेलने जा सकेंगे

जिसके चलते पास का एक मकान भी इसकी चपेट में आ गया. जिसके बाद आनन फानन में बनी पार्क और झोटवाड़ा फायर स्टेशन से दमकल पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस अग्निकांड में पास के मकान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन गरीब की कुटिया पूरी तरह जलकर राख हो गई. एक तरफ लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है, लेकिन इस परिवार की तो अब छत ही नहीं बची.

जयपुर. कोरोना वायरस से जंग में पीएम मोदी ने एकजुटता दिखाने के लिए दीप जलाने का आह्वान किया था. लोगों ने दीप जलाकार एकजुटता भी दिखाई, लेकिन कुछ लोगों ने पटाखे और कंदील (रोशनी के बैलून) भी छोड़े. इस कारण वैशाली नगर में एक रोशनी के बैलून से झोपड़ी में आग लग गई और झोपड़ी पूरी तरह जल गई. वहीं झोपड़ी के बगल का एक मकान भी आग की चपेट में आ गया.

झोपड़ी में लगी आग

कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लोगों ने दीये जलाए. कोरोना के खिलाफ एकता दिखाने के लिए रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपदान करना था. जिसमें दीये, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल के फ्लैश से कोरोना रूपी अंधियारे के खिलाफ एक साथ जंग करने का संकल्प लिया, लेकिन कुछ अति उत्साही लोग आतिशबाजी पर उतर आए. जिसका खामियाजा गरीब परिवार को अपनी कच्ची छत उजाड़कर चुकाना पड़ा.

यह भी पढ़ें. PM मोदी की अपील और CORONA वॉरियर्स के समर्थन में शेल्टर होम प्रवासियों ने जलाए दीये

दरअसल, रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपदान के आव्हान में पूरा देश एकजुट तो नजर आया लेकिन जयपुर में कई जगहों पर शहरवासियों ने पटाखे भी छोड़े. इन अतिउत्साही लोगों ने छोटे-मोटे पटाखे नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक गगनचुंबी. जैसे मानो दिवाली हो और आसमान तक प्रकाश की रोशनी पहुंचाने की होड़ लगा ली, लेकिन वैशालीनगर के हनुमान एक्सटेंशन के पास आसमान में रोशनी के बैलून से हादसा देखने को मिला. जहां पर एक बैलून एक गरीब परिवार की कच्ची छत यानी झोपड़ी पर गिर पड़ा. देखते ही देखते झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगी.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: 'मोदी अंकल' की अपील पर बच्चों ने जलाई कैंडल, कहा- कोरोना खत्म होगा तो स्कूल और खेलने जा सकेंगे

जिसके चलते पास का एक मकान भी इसकी चपेट में आ गया. जिसके बाद आनन फानन में बनी पार्क और झोटवाड़ा फायर स्टेशन से दमकल पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस अग्निकांड में पास के मकान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन गरीब की कुटिया पूरी तरह जलकर राख हो गई. एक तरफ लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है, लेकिन इस परिवार की तो अब छत ही नहीं बची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.