जयपुर. शहर के रामगंज थाना इलाके में हिदा की मोरी स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार देर रात आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.
सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग की घटना करीब रात 1:30 बजे की बताई जा रही है. जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. ऐसे में आग की घटना होने पर आसपास में शोर-शराबा हुआ तो लोग जगकर अपने घरों से बाहर निकल गए. ऊंची-ऊंची आग की लपटे निकलती हुई दिखाई दे रही थी, चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया.
आगजनी की घटना को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने लोगों को दूर हटाया, जिससे जनहानि ना हो सके. आग पर काबू पाने के लिए एक के बाद एक करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. अल सुबह करीब 4:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
![जयपुर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग, Jaipur electronic warehouse fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-godam-aag-04-av-rj10003_09012021112037_0901f_1610171437_106.jpg)
पढे़ं- 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर
इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में फ्रीज, टीवी, एसी, कूलर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखे हुए थे. आग की घटना से लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक आग दो मंजिल के इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी थी. सबसे पहले आग गोदाम की पहली मंजिल पर लगी. धीरे-धीरे आग गोदाम के छत तक पहुंच गई, जहां पर काफी संख्या में कबाड़ का सामान रखा हुआ था, जो कि जलकर राख हो गया. ग्राउंड फ्लोर पर आग नहीं पहुंच पाई, क्योंकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. ग्राउंड फ्लोर पर भी लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था, जो कि बच गया. आगजनी की घटना का कारण शार्ट सर्किट से होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.