जयपुर. शास्त्री नगर थाने में महिला पुलिसकर्मी ने एक डीएसपी पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया है. यह पूरा मामला 1 महीने पहले डीएसपी को ब्लैकमेल (blackmailing) कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने के प्रकरण से जुड़ा हुआ है. महिला पुलिसकर्मी ने डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई (DSP Shyam Sunder Vishnoi) के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में दुष्कर्म (rape) और अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.
जेल से छूटने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने कराया मामला दर्ज
इस पूरे प्रकरण की जांच शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह को सौंपी गई है. केस दर्ज कराने वाली महिला पुलिसकर्मी हाल ही में ब्लैकमेल करने के प्रकरण में जेल से जमानत पर रिहा हुई है. उसने जेल से बाहर आने के बाद शास्त्री नगर थाने में डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उसने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि राजस्थान पुलिस अकेडमी में डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ट्रेनिंग कर रहा था. उसी दौरान उसने नजदीकियां बढ़ाकर विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें. शर्मनाकः जोधपुर में दो दलित युवतियों से दुष्कर्म...एक का आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
डीएसपी की शिकायत पर 1 महीने पहले गिरफ्तार हुई थी महिला पुलिसकर्मी
राजधानी की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 1 महीने पहले महिला पुलिसकर्मी को जोधपुर से डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने पर गिरफ्तार किया था. डीएसपी ने अपनी शिकायत में यह कहा था कि महिला पुलिसकर्मी अपने पति के साथ मिलकर उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की डिमांड कर रही है.
डीएसपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों को अवगत करवाया था. उसके बाद शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. फिलहाल, शास्त्री नगर थाना पुलिस दोनों ही प्रकरणों में हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.