जयपुर. शहर के बीचों बीच बसे झालाना लेपर्ड रिजर्व ने देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. झालाना जंगल में लगातार लेपर्डस का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में झालाना जंगल में नए शावक भी देखे गए थे. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 पैंथर हैं. गुरुवार को यहां पर्यटकों को एक बहुत ही दुर्लभ नजारा देखने को मिला. मादा पैंथर केसरी एक कछुए के साथ अठखेलियां करती हुई नजर आई.
पढ़ें: आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज
झालाना के ट्रैक 2 पर लाला कुंड वन क्षेत्र मे लेपर्ड केसरी एक कछुए के साथ अठखेलियां करता दिखाई दिया. पैंथर और कछुए की अठखेलियों का दुर्लभ दृश्य देख पर्यटक रोमांचित हो गए. इस मौके पर झालाना लेपर्ड सफारी कर रहे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर समेत वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों ने इस दृश्य को देखा. इस दुर्लभ दृश्य को राजस्थान के स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड मेम्बर धीरेंद्र गोधा ने अपने कैमरे में कैद किया.
बता दें कि जयपुर का झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. यहां पर सैलानियों के साथ ही कई फिल्मी हस्तियां भी सफारी का लुत्फ उठाने आती हैं. वन्यजीव प्रेमी और पक्षी प्रेमी जंगल को निहारते हैं. झालाना जंगल में कई प्रजातियों के पक्षी भी पाए जाते हैं.