जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन और कर्फ्यू में खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए अधिकृत किए गए वाहन चालक भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अनाधिकृत कार्य करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों पर जयपुर पुलिस लगातार अपनी निगाह बनाए हुए हैं और ऐसे लोगों को जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जा रहा है.
राजधानी में मंगलवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. जहां पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने में लगे एक मिनी ट्रक चालक द्वारा लोगों को चोरी-छिपे ट्रक में छिपाकर ले जाते हुए रंगे हाथों दबोचा गया.
राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आटा सप्लाई के लिए अधिकृत किए गए एक मिनी ट्रक चालक ने एक दर्जन महिला, पुरुष और बच्चों को ट्रक में छिपा लिया और ऑटा सप्लाई की आड़ में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मोटी रकम वसूल कर ले जाने का अनाधिकृत कार्य किया.
पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर फंसे हजारों मजदूर, भूखे-प्यासे बैठे लोग
आरोपी मिनी ट्रक चालक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर घाट की गुनी की तरफ बढ़ रहा था. इस दौरान एसीपी आदर्श नगर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने ट्रक को रुकवाकर जब उसकी जांच की तो मिनी ट्रक में महिला-पुरुष और बच्चे सामान के साथ छिपे हुए पाए गए. जिस पर पुलिस द्वारा सभी लोगों को पाबंद कर उनके घर भिजवाया गया और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मिनी ट्रक को सीज किया गया.