जयपुर. राज्यसभा चुनाव की दूसरी सीट पर भाजपा किसी नॉन पॉलीटिशियन व्यक्ति को उतार सकती (BJP may opt non political person for Rajyasabha election) है. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के चेंबर में हुई पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक के दौरान इस सिलसिले में कुछ नामों पर चर्चा भी हुई. प्रमुख रूप से एक बड़े उद्योगपति और एक बड़े मीडिया समूह के चेयरमैन के नाम पर गंभीर चर्चा चल रही है, लेकिन दूसरा प्रत्याशी कौन होगा, इसका अधिकृत रूप से एलान होना बाकी है.
बैठक में इन नामों पर हुई चर्चाः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कक्ष में हुई बैठक में पार्टी ने राज्यसभा के दूसरे प्रत्याशी के लिए कई नामों पर चर्चा की. इनमें भाजपा के भी कुछ नेताओं के नाम भी आए तो वहीं कुछ नॉन पॉलीटिशियन और उद्योगपतियों के नामों पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि जयपुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के मालिक व चिकित्सक के साथ ही कुछ उद्योगपतियों के नामों पर भी इस दौरान चर्चा हुई है. हालांकि इन नामों का खुलासा प्रदेश भाजपा नेताओं ने फिलहाल नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से उस व्यक्ति को बीजेपी अपना दूसरा उम्मीदवार बना सकती है जो अन्य छोटे दल व निर्दलीय विधायकों को भी अपने पक्ष में करके यह सीट जीता सके. इसके लिए बीजेपी चुनाव मैदान में उतरने वाले व्यक्ति को अपने 30 विधायकों का समर्थन दे सकती है.
दरअसल, गुलाबचंद कटारिया के चेंबर में सोमवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ की कटारिया से इस मामले में चर्चा हुई. करीब पौन घंटा चली इस बैठक में कटारिया ने आरएलपी नेताओं सहित कुछ निर्दलीय विधायकों से फोन पर बात भी की. हालांकि इस दौरान नॉन पॉलीटिशियन व्यक्ति को दूसरी सीट पर उतारने के सुझाव आए और तर्क यह भी दिया गया कि नॉन पॉलीटिशियन व्यक्ति ऐसा हो जो अपने व्यक्तिगत व्यवहार से कुछ और वोट निर्दलीयों के हासिल कर सके.
बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व में सहयोगी दल रही आरएलपी ने इसके लिए मार्बल कारोबारी अनिल भक्कड़ सहित कुछ नामों के सुझाव दिए हैं. पूनिया, राजे, राठौड़ और कटारिया के बीच हुई चर्चा के दौरान भाजपा परिवार के ही कुछ अन्य नेताओं के नामों पर भी दूसरे सीट पर प्रत्याशी के लिए बात हुई. लेकिन नाम वो ही तय होगा, जिसमें भाजपा के अलावा कुछ अन्य दलों के विधायकों और निर्दलीयों की सहमति भी होगी. संभवता सोमवार रात या मंगलवार सुबह बीजेपी दूसरी सीट पर अपने पत्ते खोल देगी.