जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति के लिए आज का दिन खासा अहम होने जा रहा है. जहां एक ओर माना जा रहा है कि आज शाम को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाएंगे, तो वहीं रात को गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा के इस्तीफे की बात कह कर 3 घंटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ मंत्रिमंडल पर महामंथन कर चुके अजय माकन (Ajay Maken) फिर से मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं.
माकन का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्रिमंडल को लेकर फिर से मंथन शुरू हो गया है. माकन (Ajay Maken) से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. माकन और गहलोत (Ashok Gehlot) फिर से मंत्रिमंडल में जातिगत और क्षेत्रीय आधार पर किसे शामिल किया जाए और किसे हटाया जाए इस पर चर्चा कर रहे हैं.
दोपहर तक पायलट आएंगे जयपुर, माकन और पायलट के बीच भी होगी चर्चा
आज दोपहर तक कांग्रेस के पूर्व राजस्थान अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी जयपुर पहुंच जाएंगे. कहा जा रहा है कि जयपुर पहुंचने के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अजय माकन (Ajay Maken) के बीच भी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होगी. उस चर्चा के बाद ही तय होगा कि पायलट कैंप के किन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है.
अभी 4 से 5 मंत्री और हटेंगे, आज सभी मंत्रियों के होंगे इस्तीफे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के 3 सबसे पावरफुल मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा और हरीश चौधरी संगठन में मिले पदों के चलते मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया है. लेकिन अभी भी चार से पांच मंत्रियों के और हटाए जाने की चर्चा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शाम 5:00 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है और इस मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाएंगे. इनमें से जिन मंत्रियों को हटाना है उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाएंगे और बाकी मंत्रियों के इस्तीफे फाइल में रख लिए जाएंगे.
पढ़ें- राजस्थान में तीन मंत्रियों के इस्तीफे, अब होगा कैबिनेट पुनर्गठन!
बढ़ी हुई धड़कनों के साथ मंत्री-विधायक शामिल होंगे किसान विजयसभा में
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्रियों और विधायकों सभी की धड़कन बढ़ी हुई है. जहां मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले विधायक जयपुर में डटे हुए हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनका नंबर मंत्रिमंडल में आता है या नहीं. तो वहीं दूसरी ओर यही हाल मंत्रियों के हैं कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद वे मंत्री बने रहेंगे या नहीं. इसी बीच ये सभी मंत्री-विधायक आज कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि बिल वापस लेने पर किसान विजय दिवस के रूप में मनाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत मंत्री, विधायक, कांग्रेस पदाधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे.