जयपुर. जिले के रामबाग पोलो ग्राउंड पर टीम उमंग और टीम विजी के बीच शनिवार को एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान उमंग टीम की अगुवाई कर रहे पद्मनाभ सिंह ने इस प्रदर्शनी में खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रामबाग पोलो ग्राउंड पर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का लुत्फ उठाया.
इस मौके पर काफी बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी मैच को देखने पहुंचे थे. मैच के बाद सीएम अशोक गहलोत ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी प्रदान की. दरअसल, राजधानी में जयपुर विंटर पोलो की शुरुआत 2 जनवरी से हुई है. जहां राजधानी के पोलो ग्राउंड समेत अन्य जगहों पर पोलो के मैच आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि इन प्रतियोगिताओं में देश के ही बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. इसी के तहत पोलो ग्राउंड पर आज शनिवार को एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया था, जहां सीएम अशोक गहलोत के अलावा का अन्य लोग भी मौजूद रहे.